Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

पूर्वी काली नदी : सहभागीदारी एवं क्रियान्वित योजनायें

  • By
  • Raman Kant
  • Rakesh Prasad
  • Deepika Chaudhary
  • May-16-2018

      वाटरकीपर एलायंस 1999 में निर्मित एक पर्यावरणीय संगठन है, जिसका मुख्यालय न्यू यॉर्क (यूएसए) में स्थापित है. वर्तमान में यह 300 से अधिक जल संरक्षण संगठनों एवं उनसे सम्बन्धित एजंसियों को एकजुट करता है, जो वैश्विक जल संकट के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं एवं छह महाद्वीपों की 2.5 मिलियन वर्ग मील की नदियों, झीलों व तटीय प्रदेशों की गश्त तथा सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं.

      

वाटरकीपर एलायंस 1999 में निर्मित एक पर्यावरणीय संगठन है,
जिसका मुख्यालय न्यू
यॉर्क (य

      वाटरकीपर आन्दोलन, अलास्का से हिमालय तक, ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट झीलों तक, पीने योग्य, मछली पकड़ने योग्य और तैरने योग्य जल के मौलिक मानव अधिकार की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय जलमार्गों पर किये गये प्रमुख शोध के माध्यम से अपने समुदायों के अधिकारों के प्रति अविश्वसनीय वचनबद्धता के साथ कार्यरत है.

      श्री रमन कांत को वर्ष 2015 से नदी जल की रक्षा करने के लिए पूर्वी काली जल संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह विभिन्न स्थानों पर नदी जल का अध्ययन और विश्लेषण करने के लिए एक दशक से भी अधिक समय से ज़मीनी स्तर पर सक्रिय रहे हैं, वें प्रदूषण के स्तर और स्रोतों पर नजर बनाए रखते हैं, उद्योगों और संबंधित सरकारी विभागों तक पहुंच रखकर तथा अन्य प्रयासों के जरिये नदी के किनारे बसने वाले समुदायों के साथ जागरूकता अभियान आयोजित करते रहते हैं. वह समुदायों की ओर से एक प्रवक्ता के रूप में भी कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में वें पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें स्थानीय निवासी नदी सम्बन्धित किसी भी मुद्दे के लिए सर्वप्रथम संपर्क करते है. रमन जी ने वर्ष 2017 में उटा, यू.एस.ए. में आयोजित वार्षिक डब्ल्यूकेए सम्मेलन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

      डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, 1969 में स्थापित एक विज्ञान आधारित संगठन है जो लोगों के बीच प्रजातियों व उनके प्राकृतिक आवासों, जलवायु परिवर्तन, जल एवं पर्यावरण शिक्षा संरक्षण आदि मुद्दों को संबोधित करता है. इसके परिप्रेक्ष्य ने वर्षों से देश के विभिन्न संरक्षण मुद्दों की एक और समग्र समझ को प्रतिबिंबित करने के लिए व्यापक रूप से विस्तार किया है और यह विभिन्न हितधारकों, जैसे ; सरकारों, गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों व कॉलेजों, कॉर्पोरेट वर्ग और अन्य व्यक्तियों के साथ कार्य करके पर्यावरणीय संरक्षण को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करने का उत्तरदायित्व पूरा करता है.

      डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के समर्थन के साथ नीर फाउंडेशन ने वर्ष 2015 में नदी की समग्र लंबाई का एक शोध कार्यक्रम शुरू किया. तटीय क्षेत्रों से जुड़े सभी आठ जिलों से नदी के सतही जल के नमूने एवं नदी के पास से भूमिगत जल के सैंपल विभिन्न स्थानों से एकत्रित किये गए. जिन्हें सरकार द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया को सम्पूर्ण विश्लेषण डेटा रिपोर्ट किया गया, जो आगे विस्तृत अध्ययन के लिए नीर फाउंडेशन में उपलब्ध है.

      योजनायें

      पूर्वी काली के जल संरक्षक (श्री रमन कांत) द्वारा चल रहे निरंतर प्रयासों के माध्यम से, भारतीय सरकार के अंतर्गत जल संसाधन मंत्रालय द्वारा पवित्र गंगा नदी को पुनर्जीवन योजना में सफलतापूर्वक शामिल किया गया है. मंत्रालय एक ऐसी योजना का निर्माण करेगा जो नदियों की सफाई, किनारों पर वृक्षारोपण बढ़ाने, गांवों को वैकल्पिक जल स्रोत प्रदान करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा. जल संरक्षक द्वारा नदी जल की वर्तमान स्थिति का प्रदर्शन एवं मंत्रालय का ध्यान इस ओर केन्द्रित किया गया.

       

      जल परीक्षण

      डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के साथ साझेदारी परियोजना में, पूर्वी काली वाटरकीपर और मूल संगठन नीर फाउंडेशन ने पूरे विस्तार के साथ आठ अलग-अलग स्थानों पर जल निकायों के भूजल और सतही जल परीक्षण को सफलतापूर्वक संचालित किया. सैंपल का प्रयोग एक प्रयोगशाला में किया गया था, जिसके द्वारा जल में भारी धातुओं और प्रतिबंधित पीओपी की उपस्थिति की पुष्टि की गयी थी.

       

      अनुलग्नक - जीआईएस विवरण (वर्ड फाइल से सम्पूर्ण डेटा को यहां रखा जाना चाहिए)

       

      पूर्वी काली नदी के किनारे रहने वाले कुछ गांवों में एक विस्तृत अध्ययन किया गया. निम्न विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए घर घर जाकर प्रश्नावली और चर्चा की प्रक्रिया का अनुपालन किया गया था:

       

      अनुलग्नक – डाबल फैक्टशीट, मोरकुका फैक्टशीट

      इन सर्वेक्षण गांवों के पेयजल स्रोत का भी कार्यक्रम के तहत परीक्षण किया गया था,जो एक सरकारी प्रमाणित प्रयोगशाला में संचालित किया गया. इससे निम्नलिखित परिणाम प्राप्त किये गये:

      जल सैंपल परिणाम

      

वाटरकीपर एलायंस 1999 में निर्मित एक पर्यावरणीय संगठन है,
जिसका मुख्यालय न्यू
यॉर्क (य

       

      जल विश्लेष्ण मानक अध्ययन

      वाटरकीपर एलायंस 1999 में न्यूयॉर्क, युएसए में स्थापित एक पर्यावरणीय संस्था है.

       

      भौतिक परीक्षण:

      पानी की शुद्धता या प्रदूषण, इसका उपयोग सामान्य रूप से इसकी भौतिक प्रकृति पर निर्भर करता है. यदि मिनरल वाटर में रंग या असहज गंध का मिश्रण हो, तब उसे भी प्रदूषित माना जाएगा, भले ही वह हानिकारक नहीं हो. वहीं इसके विपरीत प्रदूषित पानी को भी साफ-सुथरा माना जाएगा, यदि इसमें कोई रंग या गंध नहीं पायी जाये. हैंड पंप के पानी से लिए गये नमूनों के भौतिक परीक्षणों के परिणाम निम्नानुसार हैं –

      

वाटरकीपर एलायंस 1999 में निर्मित एक पर्यावरणीय संगठन है,
जिसका मुख्यालय न्यू
यॉर्क (य

      रंग - साफ पीने का पानी रंगहीन होता है. अगर उसमें किसी प्रकार की अस्पष्टता है, तो यह पीने के लिए उपयुक्त नहीं है. पानी में किसी भी रंग की उपस्थिति से पता चलता है कि इसमें कुछ घुला हुआ है.  प्रयोगशाला में, रंग को कैलोरीमीटर की मदद से मापा जाता है. मेरठ और गाजियाबाद से एकत्र किए गए लगभग सभी जल सैंपल हल्के पीले या अधिक पीले रंग के पाए गये. गैसूपुर से एकत्रित जल के नमूने में अधिकतम पीला रंग दिखाई दिया. लगभग सभी नदी जल के नमूनों में पानी का रंग काला था.

       

      गंध - पेयजल बिना किसी गंध के होना चाहिए. किसी भी तरह की गंध इसमें किसी प्रकार के अवांछनीय तत्वों की उपस्थिति की ओर संकेत करती है. सीवरेज,नालियों और तालाबों के पास स्थित खुले कुएं और हैंड पंप के पानी में गंदे पानी की गंध होती है. अध्ययन के क्षेत्र के मेरठ और गाजियाबाद क्षेत्रों के लगभग सभी जल के नमूनों में हल्की गंध मौजूद थी एवं नदी के पानी के नमूनों में बहुत मलिन गंध थी.

       

      स्वाद - स्वच्छ पेयजल स्वादहीन होना चाहिए. यदि जल में किसी प्रकार के स्वाद की अनुभूति हो, तो यह एक संकेत है कि इसमें कुछ मिलावट है. मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदहरहर क्षेत्रों से एकत्रित पानी के नमूनों का स्वाद पीने के पानी से पूरी तरह से अलग था.

      रासायनिक परीक्षण - पानी में मौजूद पदार्थों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक परीक्षण किए जाते हैं. भूजल के इन परीक्षणों के आधार पर, काली नदी और आसपास के क्षेत्रों के रासायनिक गुण निर्धारित किए गए थे जो निम्नांकित हैं -

       

      पीएच  - पीएच लवणता और अम्लता के परिणाम दर्शाता है. पीएच सामान्य जल का 7.0 है, जिसे मध्यस्थ माना जाता है. पीएच 7.0 से ऊपर लवणता और उससे नीचे अम्लता दिखाता है. विभिन्न क्षेत्रों से अध्ययन किये गये सभी पानी के नमूनों में P.H > 7.0 से 8.2 के बीच देखा गया.

       

      क्लोराइड - सभी जल निकायों का जल क्लोराइड समाविष्ट करता है. विभिन्न परतों के माध्यम से जल को पारित होने एवं शीर्ष पर जमा होने में में वर्षों लगते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान विभिन्न परतों में मौजूद क्लोराइड पानी में घुल जाता है और शीर्ष परत पर जमा हो जाता है. क्लोराइड सीवरेज, मनुष्यों और पशुओं के यूरिन में भारी रूप से मौजूद होता है, जो पानी में क्लोराइड के बढ़ते स्तर के लिए जिम्मेदार कारक हैं. बीआईएस (1991) के तयमानकों के अनुसार पानी में क्लोराइड की उपस्थिति के लिए मानक सीमा 250 मिलीग्राम प्रति लीटर और संयुक्त सीमा 1000 मिलीग्राम प्रति लीटर है. पानी में क्लोराइड के अध्ययन स्तर के लगभग सभी क्षेत्रों में सारे नमूनों में स्वीकार्य सीमा के भीतर पाया गया.  यह क्लोराइड मानक गैसोपुर, अलीपुर और चौली में 507, 560 और 255 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया. क्लोराइड की मात्रा नदी जल में 32 से 128 मिलीग्राम प्रति लीटर के बीच पाई गयी एवं आनंद पेपर मिल में क्लोराइड निर्वहन 117 मिलीग्राम प्रति लीटर रहा. हृदय और गुर्दे के रोगियों के लिए क्लोराइड की अतिरिक्त हानिकारक हो सकती है. स्वाद और पाचन से संबंधित विकार भी देखे जा सकते है.

       

      कठोरता - जल की कठोरता कैल्शियम बाइकार्बोनेट, मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट, कैल्शियम सल्फेट और मैग्नीशियम बाई-सल्फेट के कारण होती है. कैल्शियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, कैल्शियम नाइट्रेट और मैग्नीशियम नाइट्रेट जैसे रसायन भी पानी की कठोरता में वृद्धि करते हैं. इन तत्वों की इस मात्रा के आधार पर, पानी की कठोरता को अग्रलिखित तरीके से वर्गीकृत किया जा सकता है:

      बीआईएस द्वारा निर्धारित (1991) अध्ययन के क्षेत्र से एकत्र किए गए अधिकांश पानी के नमूनों में पानी की कठोरता 600 मिलीग्राम प्रति लीटर की अधिकतम सीमा से कम पायी गयी. आध, अलीपुर, मटनौरा, नरसल घाट और आनंदपुर ग्राम में यही आकंडा, क्रमशः 710, 915, 700, 610 और 630 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया. सभी नमूनों में पानी की कठोरता तालिका 6 में नीचे दी गई है:

       

      कठोर जल वाले कपड़े धोने के लिए अधिक वाशिंग साबुन की आवश्यकता होती है; सब्जियां पकाए जाने में अधिक समय लेती हैं; कैल्शियम धमनियों में जमा होता है और सबसे महत्वपूर्ण यह गुर्दे, मूत्राशय और पेट जैसी कईं बीमारियों का एक मुख्य कारक है.

       

      कैल्शियम - बीआईएस (1991) ने पेयजल में कैल्शियम के लिए 75 मिलीग्राम प्रति लीटर और 200 मिलीग्राम प्रति लीटर पर संयुक्त सीमा निर्धारित की है. अध्ययन के क्षेत्र से सैंपल में से एक, मसलन जयभीमनगर में कैल्शियम की मात्रा 320 मिलीग्राम प्रति लीटर पायी गयी, जो बीआईएस (1991) की संयुक्त सीमा से काफी अधिक है. कैल्शियम मनुष्यों के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है और स्वस्थ दांतों और हड्डियों के लिए हर रोज 0.7 से 0.2 मिलीग्राम की अल्प मात्रा में इसकी आवश्यकता होती है. गर्भवती महिलाओं और बढ़ते बच्चों को भी कैल्शियम की आवश्यकता होती है. पेयजल में कैल्शियम की कमी हड्डी सम्बन्धित विकारों और कमजोर दांतों का कारण हो सकती है.मानव शरीर के भीतर कैल्शियम का अधिकतम भाग फॉस्फोरस और कार्बनिक के रूप में तंत्रिका तंत्र में संकेंद्रित रहता है. कैल्शियम तंत्रिका तंत्र, मांसपेशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और रक्त के थक्के के गठन को रोकता है. इसकी कमी से मानव शरीर पर काफी दुष्प्रभाव पड़ते हैं और इसकी अधिकता गुर्दों और मूत्राशय में पथरी, गठिया और जोड़ों से संबंधित रोगों में का कारण बन सकती है. ऐसे में, कैल्शियम के उच्च और निम्न स्तर, दोनों हानिकारक हैं.

      

वाटरकीपर एलायंस 1999 में निर्मित एक पर्यावरणीय संगठन है,
जिसका मुख्यालय न्यू
यॉर्क (य

      फॉस्फेट - भूजल में फॉस्फेट का स्रोत प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों हो सकते है. प्राकृतिक स्त्रोतों में भौगौलिक, पर्यावरणीय एवं सिंचाई स्रोत हो सकते हैं. जबकि मानव निर्मित स्त्रोतों में घरेलू अपशिष्ट (ठोस और तरल), रासायनिक उर्वरक, प्राकृतिक उर्वरक, हड्डियों के उर्वरक और कारखानों के अपशिष्ट निर्वहन हो सकते हैं. बीआईएस ने पीने के पानी में फॉस्फेट की उपस्थिति के लिए कोई मानक सीमा निर्धारित नहीं की है, हालांकि, इसकी समाहितता वमन, दस्त इत्यादि का कारण हो सकती है. अध्ययन स्तर के क्षेत्र से भूजल के नमूनों में पेयजल में फॉस्फेट बहुत अधिक नहीं पाया गया, वहीं नदी जल में यह 8.2 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया.

       

      मैग्नीशियम - मानव शरीर के लिए प्रतिदिन 200 से 300 मिलीग्राम मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है, और यह तत्व एंजाइमों की गतिविधि को बढ़ाता है. मैग्नीशियम की कमी शरीर में दस्त, मूत्राशय विकार और प्रोटीन की कमी का कारण बनती है. अध्ययन के क्षेत्र से चार जल सैंपल में अलीपुर, जयभीमनगर, महौली और आइमानपुर में मैग्नीशियम की मात्रा 121, 112, 104 और 101 मिलीग्राम प्रति लीटर पायी गयी, जो बीआईएस संयुक्त सीमा से अधिक है. अन्य सभी नमूनों में मैग्नीशियम की मात्रा अधिकतम सीमा से कम पायी गयी और नदी के पानी में इसकी मात्रा 7 से 53 मिलीग्राम प्रति लीटर दर्ज की गयी.

       

      सल्फेट - आईसीएआर (1975) और डब्ल्यूएचओ (1971) दोनों ने  ही पेयजल में सल्फेट की मानक उपस्थिति 200 मिलीग्राम प्रति लीटर और संयुक्त सीमा 400 मिलीग्राम प्रति लीटर निर्धारित की है. B.I.S. (1991) ने मानक सीमा 150 मिलीग्राम प्रति लीटर और संयुक्त सीमा 400 मिलीग्राम प्रति लीटर निर्धारित की है जबकि मैग्नीशियम की मात्रा 30 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. अध्ययन क्षेत्र में जयभीमनगर से पानी के नमूने में यह 720 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया, जो बीआईएस द्वारा निर्धारित अधिकतम सीमा से काफी अधिक है. अलीपुर और दौलतगढ़ में सल्फेट स्तर क्रमशः 250 और 355 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया. मानकों के अनुसार इसकी सीमा 200 मिलीग्राम प्रति लीटर है. शेष नमूनों में सल्फेट की मात्रा केवल मानक सीमा से नीचे पायी गयी. जब सल्फेट आयन अधिक सघनता से मैग्नीशियम और सोडियम आयनों के साथ मिलते हैं तो वे उदर सम्बंधी रोगों का कारण बनते हैं. यदि पीने के पानी में सल्फेट की मात्रा 500 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है तो पानी का स्वाद खट्टा हो जाता है और गैस्ट्रिक समस्याएं महसूस होती हैं.

      नाइट्रेट - भूजल में नाइट्रेट का प्रमुख स्रोत नाइट्रोजन है, जो पर्यावरण, जैविक गतिविधि, भूगर्भीय निक्षेप, कारखानों से उत्पन्न अपशिष्ट, सीवरेज, सेप्टिक टैंक, जानवरों के यूरिन-उत्सर्जन, उर्वरकों और कृषि प्रक्रियाओं में मौजूद होता हैं. बीआईएस (1991) के अनुसार, पेयजल में इसकी मानक सीमा 45 मिलीग्राम प्रति लीटर और संयुक्त सीमा 100 मिलीग्राम प्रति लीटर है. चिदौधा, खोखनी, अलीपुर, मातरौना, सिमराउली और आइमानपुर में नाइट्रेट की अध्ययन क्षेत्र में मात्रा क्रमशः 198, 105, 261, 254 और 114 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया, जो कि बीआईएस द्वारा निर्धारित संयुक्त सीमा से अधिक है.

      जब नवजात शिशुओं को नाइट्रेट की उच्च सांद्रता वाला पानी दिया जाता है तो बच्चें सिनोप्सिस (मैथिमोग्लोबिमिया) नामक बीमारी से संक्रमित हो जातें है. इस बीमारी को 'ब्लू बेबी' भी कहा जाता है. मानव शरीर में, नाइट्रेट पहले नाइट्राइट में परिवर्तित होता है और फिर बैक्टीरिया द्वारा अमोनिया में परिवर्तित किया जाता है. जब नाइट्रेट अतिरिक्त मात्रा में उपलब्ध होता है तो अधिक नाइट्राईट बनाता है, जो हीमोग्लोबिन द्वारा अवशोषित होता है और मेटामोग्लोबिन में परिवर्तित होता है, जिसके बाद हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन वाहक के रूप में कार्य नहीं कर पाता है. यह बीमारी हमेशा नाइट्रेट की अधिकता से ही नहीं होती है क्योंकि मैकडैम द्वारा 1971 में कहा गया, कि यह किसी व्यक्ति की आनुवंशिकता और खाद्य आदतों पर निर्भर करता है.

       

       

      हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

      क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

      More

      कोसी नदी अपडेट - जल संसाधन विभाग का सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण में प्रस्तावित विघटन

      कोसी नदी अपडेट - जल संसाधन विभाग का सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण में प्रस्तावित विघटन

      हम लोग बहुत दिनों से बिहार सरकार को सुझाते आये हैं कि आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग को एक ही मंत्रालय के अन्दर कर दिया जाये ताकि उन्...
      कोसी नदी अपडेट - गांव को गंगा काट रही थी और हम लोग सब कुछ असहाय होकर देख रहे थे

      कोसी नदी अपडेट - गांव को गंगा काट रही थी और हम लोग सब कुछ असहाय होकर देख रहे थे

      गांव को गंगा काट रही थी और हम लोग सब कुछ असहाय होकर देख रहे थे। ग्राम मौजमाबाद, प्रखंड नारायणपुर, जिला भागलपुर के 62 वर्षीय श्री हरिश्चंद्र ...
      कमला-बलान नदी पर बने तटबंधों के पुनर्वास को लेकर कही गई बातें

      कमला-बलान नदी पर बने तटबंधों के पुनर्वास को लेकर कही गई बातें

      बिहार की कमला-बलान नदी पर दूसरी पंच वर्षीय योजना में उस समय के दरभंगा जिले में जयनगर से दर्जिया तक तटबंध बनाए गये थे। जिसकी वजह से मधुबनी सब...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1966-67 में बिहार का भीषण अकाल

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1966-67 में बिहार का भीषण अकाल

      (बिहार बाढ़-सूखा-अकाल)1966-67 में बिहार में भीषण अकाल पड़ा था, जिसकी यादें अभी भी याद बिसरी नहीं हैं। बिहार की बाढ़-सुखाड़ और अकाल के अध्ययन के ...
      कोसी नदी अपडेट - कोसी के पूर्वी तटबंध के टूटने की पहली घटना का विस्तृत ब्यौरा, सुशील कुमार झा से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - कोसी के पूर्वी तटबंध के टूटने की पहली घटना का विस्तृत ब्यौरा, सुशील कुमार झा से हुई बातचीत के अंश

      कोसी तटबन्धों का निर्माण कार्य 1963 में पूरा हो गया था और बराज का भी निर्माण हो चुका था। दुर्भाग्यवश, नदी का पूर्वी तटबन्ध इसी साल नेपाल मे...
      कोसी नदी अपडेट - 1975 की बाढ़-दरभंगा से पटना तक, मीसा में गिरफ्तार आन्दोलनकारी उमेश राय के शब्दों में

      कोसी नदी अपडेट - 1975 की बाढ़-दरभंगा से पटना तक, मीसा में गिरफ्तार आन्दोलनकारी उमेश राय के शब्दों में

      1975 की बाढ़-दरभंगा से पटना तक-मीसा में गिरफ्तार आन्दोलनकारी उमेश राय की ज़ुबानीइस बाढ़ के बारे में ग्राम मोरों, थाना मोरों, जिला दरभंगा के ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार की सिंचाई नीति के विषय में बिहार विधानसभा में श्री परमेश्वर कुँवर के भाषण का एक अंश (3 अप्रैल, 1964)

      कोसी नदी अपडेट - बिहार की सिंचाई नीति के विषय में बिहार विधानसभा में श्री परमेश्वर कुँवर के भाषण का एक अंश (3 अप्रैल, 1964)

      राज्य की सिंचाई नीति पर चल रही बहस में कोसी परियोजना के बारे में बात करते हुए नदी के दोनों तटबन्धों के बीच रहने वाले विधायक परमेश्वर कुँवर क...
      कोसी नदी अपडेट - मुंगेर जिले की खड़गपुर झील के टूटने का कुफल- परसन्डो गांव की कहानी-1961

      कोसी नदी अपडेट - मुंगेर जिले की खड़गपुर झील के टूटने का कुफल- परसन्डो गांव की कहानी-1961

      84 वर्षीय शुकरु तांती गांव परसन्डो (टाटा आदर्श ग्राम), प्रखंड खड़गपुर, जिला मुंगेर बताते हैं कि हमारा गांव खड़गपुर झील के नीचे लगभग 4 किलोमी...
      कोसी नदी अपडेट - मोकामा टाल - 2.58 करोड़ की योजना (1964) अब 6 अरब के पार

      कोसी नदी अपडेट - मोकामा टाल - 2.58 करोड़ की योजना (1964) अब 6 अरब के पार

      21 फरवरी, 1964 को बिहार विधानसभा में राम यतन सिंह ने मोकामा टाल परियोजना को तीसरी पंचवर्षीय योजना में शामिल करने का प्रस्ताव किया। उनका कहना...
      कोसी नदी अपडेट - नदी में पानी नहीं आया मगर बाढ़ आई, 1964 में चंपारण से पूर्णिया तक आई बाढ़

      कोसी नदी अपडेट - नदी में पानी नहीं आया मगर बाढ़ आई, 1964 में चंपारण से पूर्णिया तक आई बाढ़

      नदी में पानी नहीं आया मगर बाढ़ आई। 1964 की बात है। बिहार में उस साल गंगा के उत्तरी भाग में चंपारण से लेकर पूर्णिया तक का क्षेत्र बाढ़ से परे...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार की बाढ़, सूखे और अकाल के इतिहास पर कुछ अनसुलझे प्रश्न

      कोसी नदी अपडेट - बिहार की बाढ़, सूखे और अकाल के इतिहास पर कुछ अनसुलझे प्रश्न

      बिहार की बाढ़, सूखे और अकाल पर कुछ लिखने की घृष्टता करना मेरा शौक है, पर आज बड़े बुझे मन से कलम उठा रहा हूं।बिहार की बाढ़, सूखे और अकाल का इ...
      कोसी नदी अपडेट - कोसी परियोजना से सिंचाई की शुरुआत और नहर का टूटना

      कोसी नदी अपडेट - कोसी परियोजना से सिंचाई की शुरुआत और नहर का टूटना

      कोसी परियोजना से सिंचाई की शुरुआत-सिर मुंड़ाते ही ओले पड़े।9 जुलाई, 1964 के दिन कोसी की पूर्वी मुख्य नहर से पहली बार सिंचाई के लिये बीरपुर स...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1963 में पहली बार कमला नदी तटबन्ध का काटा जाना

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1963 में पहली बार कमला नदी तटबन्ध का काटा जाना

      1963 - जब पहली बार कमला नदी का नवनिर्मित तटबन्ध मधेपुर प्रखंड, जिला दरभंगा में 2 अगस्त के दिन स्थानीय लोगों द्वारा काटा गया।बिहार की बाढ़ और...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1968 में कोसी के पश्चिमी तटबन्ध का टूटना

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1968 में कोसी के पश्चिमी तटबन्ध का टूटना

      1968 में कोसी के पश्चिमी तटबन्ध का टूटनाआज 5 अक्टूबर है, आज के ही दिन 1968 में कोसी नदी का अब तक का सर्वाधिक प्रभाव 9.13 लाख क्यूसेक हो गया ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1961 में जिला लखीसराय में आई भयंकर बाढ़ की घटना

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1961 में जिला लखीसराय में आई भयंकर बाढ़ की घटना

      आज जिउतिया (जीवित पुत्रिका व्रत ) का पर्व है। इसी दिन 1961 में तत्कालीन मुंगेर (वर्तमान लखीसराय) जिले में एक बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई थी...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1975 में पटना में आई बाढ़ की घटना

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, 1975 में पटना में आई बाढ़ की घटना

      पटना की बाढ़ -1975 श्रीमती अम्बिका सिंह, बिहार विद्यापीठ परिसर, पटना से मेरी बातचीत के कुछ अंश.. हम लोगों के यहाँ सदाकत आश्रम, बिहार विद्यापी...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदार मिश्र से वार्तालाप के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदार मिश्र से वार्तालाप के अंश

      बिहार-बाढ़-सूखा- अकालग्राम/पोस्ट महिषी, जिला सहरसा से मेरी बातचीत के कुछ अंश1960 में बिहार में भयंकर सूखा पड़ा था, जिसे कुछ लोग अकाल भी मानत...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रवीद्र सिंह से वार्तालाप के अंश, वह बाढ़ नहीं, प्रलय था..

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रवीद्र सिंह से वार्तालाप के अंश, वह बाढ़ नहीं, प्रलय था..

      बिहार में बाढ़, सूखा और अकाल...2 अक्टूबर, 1961 के दिन मुंगेर जिले में मान नदी पर बनी खड़गपुर झील का तटबन्ध टूट गया था, जिससे मुंगेर जिले में ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री सियाराम यादव से वार्तालाप के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री सियाराम यादव से वार्तालाप के अंश

      बिहार-बाढ़-सूखा- अकालश्री सियाराम यादव, आयु 85 वर्ष, भूतपूर्व विधायक, बिहार विधानसभा, ग्राम मोहनपुर, प्रखंड पण्डौल, जिला मधुबनी से हुई मेरी ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, निर्माणाधीन कोसी पूर्वी तटबन्ध की दरार-1956

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, निर्माणाधीन कोसी पूर्वी तटबन्ध की दरार-1956

      (बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल) निर्माणाधीन कोसी पूर्वी तटबन्ध की दरार-1956बाबूलाल साह, उम्र 83-84 वर्ष, ग्राम बभनी, (अब) जिला सुपौल से हुई मेरी बातच...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

      बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

      बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

      बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

      बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

      गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

      बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

      बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

      बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

      बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 1

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 1

      बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकाल रघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश।1965 में यहाँ सोन बरा...
      कोसी नदी अपडेट - ऐसे हुआ था तटबंधों का विस्तार

      कोसी नदी अपडेट - ऐसे हुआ था तटबंधों का विस्तार

      चीन में ईसा पूर्व 700 वर्ष से ह्वांग हो नदी पर बने बांधों का ज़िक्र आता है। उसके बाद बेबीलोन में कुछ बाँध बने थे। इटली की पो नदी पर पहली शताब...
      कोसी नदी अपडेट - बाढ़ राहत और उससे जुड़ा तमाशा

      कोसी नदी अपडेट - बाढ़ राहत और उससे जुड़ा तमाशा

      आज बाढ़ राहत फिर चर्चा में है। किसे मिली, कितनी मिली, कहाँ गलत आदमी को मिली और कहाँ सही आदमी छूट गया जैसे समाचार सुर्ख़ियों में हैं। आज़ादी के ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1948), परमेश्वर सिंह से हुई बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1948), परमेश्वर सिंह से हुई बातचीत के अंश

      परमेश्वर सिंह, 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला सिवान, से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। वह कहते हैं, हमारा घर घाघरा ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1948), गजेंद्र नारायण झा से हुयी बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1948), गजेंद्र नारायण झा से हुयी बातचीत के अंश

      खगड़िया के 85 वर्षीय श्री गजेंद्र नारायण झा, ग्राम सोन्हौली, जिला खगड़िया से मेरी बातचीत के कुछ अंश।वह बताते हैं कि, मेरा घर खगड़िया शहर में...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार के समय पूर्व आई बाढ़, कुछ नहीं बदला है

      कोसी नदी अपडेट - बिहार के समय पूर्व आई बाढ़, कुछ नहीं बदला है

      बिहार की समय से पहले आई बाढ़-कुछ नहीं बदला है।इस साल बिहार में इस बात की बड़ी चर्चा है कि वर्षा समय से पहले आ गयी और इसलिए उससे निपटने की सर...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़ के मौसम की शुरुआत और नेपाल का पानी छोड़ना, भाग-2

      कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़ के मौसम की शुरुआत और नेपाल का पानी छोड़ना, भाग-2

      नेपाल के एक ख्यातिलब्ध इंजीनियर और समाज कर्मी अजय दीक्षित ने इस घटना पर कहा कि," नेपाल में कोई संचयन जलाशय है ही नहीं, जिससे पानी छोड़ा जा स...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1962), सुखदेव सहनी से हुयी बातचीत के अंश

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1962), सुखदेव सहनी से हुयी बातचीत के अंश

      ग्राम लदौरा, प्रखंड कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर के सुखदेव सहनी से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। उन्होंने कहा कि,1962 में मैं सयाना हो गया था और ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़ के मौसम की शुरुआत और नेपाल का पानी छोड़ना, भाग-1

      कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़ के मौसम की शुरुआत और नेपाल का पानी छोड़ना, भाग-1

      बिहार में बरसात का मौसम शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी नेपाल द्वारा पानी छोड़ने की बात मीडिया में प्रखर रूप से सामने आ रही है। कुछ ...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1950-52), तपेश्वर भाई से हुयी बातचीत के अंश, भाग - 2

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1950-52), तपेश्वर भाई से हुयी बातचीत के अंश, भाग - 2

      तपेश्वर भाई, ग्राम-पो.-जगतपुर वाया झंझारपुर, जिला मधुबनी से हुई बातचीत के कुछ अंश, भाग 2छोटी-छोटी नदियों के सामने बाँध बना कर लोग अपने खेतों...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1950-52), तपेश्वर भाई से हुयी बातचीत के अंश, भाग - 1

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1950-52), तपेश्वर भाई से हुयी बातचीत के अंश, भाग - 1

      तपेश्वर भाई, 86 वर्ष, ग्राम -पोस्ट जगतपुर, जिला मधुबनी से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश...1950-52 में जो अकाल जैसी हालत हो गयी थी, उस समय धान क...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार विधान सभा में कर्पूरी ठाकुर का अविस्मरणीय वक्तव्य (वर्ष 1965)

      कोसी नदी अपडेट - बिहार विधान सभा में कर्पूरी ठाकुर का अविस्मरणीय वक्तव्य (वर्ष 1965)

      बिहार विधान सभा में कर्पूरी ठाकुर का अविस्मरणीय वक्तव्य1965 के फरवरी महीने में बिहार विधान सभा में राज्यपाल अनंत शयनम अय्यंगार का भाषण चल रह...
      कोसी नदी अपडेट – गंगा का कटाव शीर्षक के साथ संपादक को लिखा एक आम नागरिक का पत्र (वर्ष 1960)

      कोसी नदी अपडेट – गंगा का कटाव शीर्षक के साथ संपादक को लिखा एक आम नागरिक का पत्र (वर्ष 1960)

      गंगा का कटाव - इस शीर्षक से यह पत्र मुझे हाल में देखने को मिला। इस गांव का अस्तित्व बचा है या नहीं, मुझे नहीं मालूम। मुमकिन है कि यहां के बा...
      कोसी नदी अपडेट - वर्ष 1987 की बाढ़ से हुयी तबाही पर श्रीमती उषा किरण खान से हुआ वार्तालाप भाग -3

      कोसी नदी अपडेट - वर्ष 1987 की बाढ़ से हुयी तबाही पर श्रीमती उषा किरण खान से हुआ वार्तालाप भाग -3

      1987 में जैसी बाढ़ आयी थी, वैसी बाढ़ वहां पर अभी तक नहीं आयी।पद्मश्री (डॉ.)श्रीमती उषा किरण खान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश उन्हीं के शब्दों...
      कोसी नदी अपडेट - वर्ष 1957 की बाढ़ से हुयी तबाही पर श्रीमती उषा किरण खान से हुआ वार्तालाप, भाग -2

      कोसी नदी अपडेट - वर्ष 1957 की बाढ़ से हुयी तबाही पर श्रीमती उषा किरण खान से हुआ वार्तालाप, भाग -2

      पद्मश्री (डॉ.)श्रीमती उषा किरण खान के साथ मेरी बातचीत के कुछ अंश -बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल, भाग -2मल्लाह अगर रस्सी छोड़ देता तो हम लोगों का क्या...
      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष 1957 की बाढ़ से हुयी तबाही

      कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष 1957 की बाढ़ से हुयी तबाही

      “जिसके पास घर नहीं हैं, उसका पता है सुलतान पैलेस.” पद्मश्री (डॉ.) श्रीमती उषा किरण खान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश उन्हीं के शब्दों में....

      रिसर्च

      ©पानी की कहानी Creative Commons License
      All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
      Terms | Privacy