Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी - राहत के बदले गोली

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • October-04-2018

2004 में उत्तर बिहार में भयंकर बाढ़ आई थी, जो जुलाई के दूसरे हफ्ते से लेकर अगस्त के दूसरे हफ्ते तक बनी रही. महीने भर हेलीकाप्टर से राहत सामग्री गिराई जाती रही, हालात इतने बुरे थे. इस काम में चाहे जितनी भी कोशिश की जाए कुछ इलाके तो छूट ही जाते हैं. ऐसे में दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड का उजान गाँव भी किसी किस्म की राहत से अछूता रह गया था. राहत की उम्मीद बांधे उजान के लोग तंग आकर एक दिन अपने गाँव से गुज़रने वाली सड़क और पास के लोहना रोड रेलवे स्टेशन पर 16 अगस्त के दिन धरना देने के लिए बैठ गए. दरभंगा–झंझारपुर के बीच रेल सेवा बंद हो गयी और सड़क मार्ग भी बंद हो गया. प्रशासन जाम हटाने के लिए आया तो जरूर मगर प्रदर्शनकारियों के साथ बहस किसी तरह से पहले बातचीत फिर धक्का-मुक्की और बाद में धूम-धडाम से होती हुई गोली चलने तक पहुँच गयी. गाँव के तीन लोग मारे गए. धरना फिर भी 19 अगस्त तक चला और तब जाकर कहीं बाढ़ पीड़ितों और प्रशासन में बोलचाल फिर शुरू हुई और धरना समाप्त हुआ.

बाढ़ के समय राहत क्या क्या रंग दिखाती है, उसका किस्सा लिखने बैठा तो पटना से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में इस 20 अगस्त की एक रिपोर्ट पर नज़र पड़ी. हेमंत कुमार लिखित यह रिपोर्ट थी जिसका शीर्षक था ‘उजान में पस्त लालू की रेल - राबड़ी की सरकार’. समस्या विकट थी, पर रिपोर्ट अच्छी लगी जिसे शेयर कर रहा हूँ.

हेमंत कुमार लिखते हैं, उजान में न लालू की रेल है और न राबड़ी की सरकार. यहाँ दोनों फेल हैं. रेल की पटरियों पर जनता ने कब्ज़ा जमा रखा है. लिहाजा रेलवे प्रशासन ने इस (दरभंगा-झंझारपुर) रेल खंड पर चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार लोहना रोड स्थित रेल गुमटी पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम उजान पंचायत के ग्रामीणों और दरभंगा जिला पुलिस के बीच हुए समझौते के बाद समाप्त कर दिया गया. समझौते के तहत जिलाधिकारी ने मुखिया पर थाने में मुकद्दमा दर्ज़ करने की अपील ग्रामीणों से की. उन्होनें पुलिस और प्रशासन की एक संयक्त जांच कमिटी का गठन कर पूरे मामले की सघन छानबीन करने का भी आश्वासन दिया. उजान के लोग अब खून सना राहत का अनाज नहीं, इन्साफ चाहते थे. उन्हें अपने उन दो मासूम निर्दोष बेटों की ह्त्या का हिसाब चाहिए जिन्हें 16 अगस्त को पुलिस की गोलियों ने मौत के नींद सुला दी. लेकिन प्रशासन है कि उजान वालों से नज़रें मिलाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. शायद प्रशासन का अपराधबोध उसे उजान जाने से रोक रहा है.

“डी.एम.एस.पी. आज तक पीड़ित परिवार के लोगों के बीच नहीं पहुंचे हैं. सकतपुर का थानेदार फरार है. पुलिस फायरिंग में मारे गए नौजवान श्यामसुंदर कामती के बाबा बौकू कामती कहते हैं, बगल में पोस्ट ऑफिस है और सामने रेलवे स्टेशन. चाहते तो सबमें आग लगा देते. लेकिन हमारा यह मकसद नहीं था. हमारे गाँव के लोग राहत में मुखिया की मनमानी के खिलाफ ट्रेन रोक कर धरना पर बैठे थे. ट्रेन की बोगी तक को किसी ने कोई नुकसान नहीं पहुँचाया. जलियांवाला बाग़ की तरह चारों तरफ से घेर कर पुलिस ने हमलोगों पर गोलियां चलाईं. हम लोगों ने राहत के बदले गोली खाई है. अब हमें राहत का अनाज नहीं, इन्साफ चाहिए. जुल्मी मुखिया, सी.ओ. और दरोगा को सरकार सज़ा दे. हम सरकार से कोई लड़ाई नहीं चाहते, लेकिन कोई बात तो करने आये. उपेन्द्र कामती को अपने भाई घूरन कामती की चिंता सता रही है. पुलिस की गोलियों से घायल घूरन 16 तारीख से डी. एम्. सी. एच. में भरती है.

(उपर्युक्त लेख डॉ. दिनेश कुमार मिश्र की फेसबुक टाइमलाइन से उद्घृत है.) 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

कोसी नदी(8) कोसी बाढ़(5) बिहार बाढ़(3) उत्तर बिहार बाढ़(1)

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy