Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़, सुखाड़ और अकाल, भाग - 2 (1966-67)

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • January-28-2020
"सरकार के अफसर गाँव गाँव घूम कर जीप से रिलीफ बाँटते थे. इसमें अनाज और कुछ जरूरी सामान होता था. साथ में कम्बल भी था, जो हमें बड़ा अजीब लगता था कि इतनी गर्मी में कम्बल बांटने की क्या जरूरत है? यह मामला एक बार हम लोगों ने यहाँ हजारीबाग लौट कर प्रेस वार्ता में भी उठाया था. इसके बदले में हम पर मुकद्दमा दायर हुआ कि यह लोग रिलीफ वितरण में बाधा पहुँचा रहे हैं. बात पटना तक पहुंची. वहां इन्द्रजीत सिंह नाम के एक मंत्री हुआ करते थे और वह खुद हजारीबाग आये और डिप्टी- कमिश्नर चन्दा साहब को बुला कर कहा कि इन लोगों को परेशान मत कीजिये और इन्हें काम करने दीजिये, तब जाकर मुक़द्दमा भी वापस हुआ.

"एक बार हम लोगों ने यहाँ के एक व्यापारी से जीप मांग ली थी और उसके ट्रेलर में गेहूं आदि रख करके एक ब्लाक की तरफ जा रहे थे. कुछ कपडे और पाव रोटी हमने यहाँ के पादरी लोगों से भी बांटने के लिये ले ली थी. हमारी यह जीप रास्ते में खराब हो गयी. तब हम लोग पैदल ब्लाक ऑफिस गए और वहाँ के बी.डी.ओ. को सारा किस्सा बताया और मदद मांगी. उसने हमें जीप दी और हम लोग उस जगह गए जहां हमने अपनी जीप छोड़ दी थी. उसमें से कुछ सामान निकाल कर इस जीप में रखा और गाँवों की और चले और वहाँ जो भी वितरण कर सकते थे किया. इस बीच बी.डी.ओ. अपनी गाडी लेकर थोड़ी देर में आने के लिए कह कर चले गए. वो लौटे नहीं और हम लोग रात के अँधेरे में जंगल में उनका इंतज़ार करते रहे. फिर हार कर गाँव वालों से कहा कि कुछ लालटेन वगैरह का इंतज़ाम करिए ताकि हम लोग अपनी जीप तक जा सकें जहां हमारे कुछ प्रोफ़ेसर ट्रेलर के पास थे. जैसे-तैसे हम लोग वहां पहुंचे. बाद में हमारे प्रिंसिपल श्री सतीश चन्द्र बनवार को पता लगा तो वो आकर हम लोगों को ले गए. इस घटना की शिकायत हम लोगों ने चन्दा साहब से की तब मामला राज्य के मुख्य सचिव तक गया और बी.डी.ओ.को सस्पेंड किया गया.

"अकाल के समय जो पीड़ित लोग थे उनके साथ मिल कर उन्हें रिलीफ पहुंचाने में किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है, यह उसकी एक झलक भर है. एक गाँव मे जाने के बाद हमें पता लगा कि लाल कार्ड मिलने पर ही किसी को रिलीफ दी जाती थी. लाल कार्ड देने का काम जिम्मा जिसका था उसने अपना काम नहीं किया. ग्रामीणों का कहना था कि जब लाल कार्ड ही नहीं मिला है तो रिलीफ कहाँ से मिलेगी?"

समाप्त

प्रोफेसर महेश लाल दास - हज़ारीबाग

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy