Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - समस्तीपुर में 1955 के दौरान आई भयानक बाढ़ और उससे हुआ नुकसान, भाग - 3

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • May-11-2020
पानी की कमी पर हम सब युद्ध की बात करते हैं, मगर पानी ज्यादा हो तो क्या करता होगा, कभी सोचा है?

1 मई से आगे की पोस्ट, अन्तिम भाग -3

रेल लाइन के उत्तर के कोठिया गाँव के राम खेलावन यादव (85 वर्ष) बताते हैं कि, बरसात के पानी की निकासी को लेकर हुए इस झगड़े में हमारे गाँव के तीन आदमी मिश्री लाल यादव, स्वरुप यादव और रामजी यादव मारे गए थे. दो बाप-बेटे शोआब और रज्जाक भी इसी में मारे गए थे.

खैरा वालों ने ढोलकिया पुल का मुँह बंद कर दिया था. इधर के लोगों का तर्क था कि जब पुल है तो पानी की निकासी के लिए ही बना है तब पानी का रास्ता कैसे रोका जा सकता है? इतना ही झगड़ा था. झगड़ा जब शुरू हुआ तब रोसड़ा स्टेशन पर गाड़ी रुकी हुई थी. लोग यहाँ लाइन पर थे, गाड़ी सबको रौंदती हुई चली गयी. साधारण समय रहता तो लोग गाड़ी को देखते भी और उसकी आवाज़ भी सुनते मगर झगड़े में में किसी को कुछ दिखाई या सुनाई पड़ता है क्या? थोड़ा दूर जाकर गाड़ी रुकी मगर तब तक जो होना था वह हो चुका था. मेरा अपना चचेरा भाई जुगेश्वर भी घायल हुआ था और कुछ साल बाद वह भी मर गया. कोई किसी को मारना तो चाहता ही नहीं था मगर जिसकी उम्र पूरी हो गयी थी वह चला गया.

“बाद में सब सुलह-सफाई हो गयी. कोई ज़मीन की लड़ाई का मामला तो था नहीं, झगड़ा तो पानी की निकासी का था। उसके लिए कब तक झगड़ते?”

यह बड़ी अजीब बात है कि इतनी भीड़ में न तो किसी को ट्रेन दिखाई पड़ी और न उसकी आवाज़ ही सुनाई पड़ी जबकि उन दिनों कोयले के ईधन से चलने और शोर मचाने वाली रेलगाड़ियां चलती थी जिनकी आवाज़ दूर से सुनाई पड़ती थी. रेल के ड्राईवर ने भी भीड़ को नहीं देखा और देखा भी तो सीटी नहीं बजायी और बजायी भी तो इतने लोगों में से किसी ने नहीं सुनी या देखी. इन सब सवालों का जवाब नहीं है लेकिन अन्त भला सो भला.

अच्छा है कि लोग इस घटना को भूल चुके हैं. रेलवे वालों को भी शायद समझ आया कि पानी की उचित निकासी न होने का क्या अंजाम हो सकता है. यह एक अलग बात है कि ऐसा समझने में 1987 की बाढ़ का इंतज़ार करना पड़ा और ढोलकिया पुल को कायदे के पुल में बदलने के लिए उन्हें 32 साल का समय लग गया.

समाप्त
श्री राम खेलावन यादव

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy