Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार के समय पूर्व आई बाढ़, कुछ नहीं बदला है

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-07-2020
बिहार की समय से पहले आई बाढ़-कुछ नहीं बदला है।

इस साल बिहार में इस बात की बड़ी चर्चा है कि वर्षा समय से पहले आ गयी और इसलिए उससे निपटने की सरकार की कोई तैयारी नहीं थी। इस समय मैं बिहार की 1956 की बाढ़ और सुखाड़ की अपनी रिपोर्ट को अन्तिम रूप दे रहा हूं। मेरे पास उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार 1956 में बिहार में बाढ़ का प्रकोप मई महीने के दूसरे सप्ताह में ही शुरू हो गया था और यह जुलाई महीने के अन्त तक प्राय: सभी जिलों में जारी रहा था। उसके बाद राज्यव्यापी सूखा पड़ा और अगस्त महीने के अन्तिम सप्ताह में बाढ़ फिर मुखर हुई। बाढ़ और सुखाड़ की पूरी विवेचना और बहस के विस्तार में न जाकर हम यहां सरकार द्वारा इन दोनों विपत्तियों पर सितंबर महीने में विधानसभा में दिये गये एक बयान पर पर चर्चा करते हैं।

विधायक गुप्त नाथ सिंह के सरकार के इस बयान पर अपनी टिप्पणी की थी।

उन्होंने इस बहस में कहा था कि, "बाढ़ को रोकने के लिए सरकार की तरफ से बहुत कुछ सूचनाएं हो रही हैं और नाना प्रकार की सहायता भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है लेकिन न तो आपदाओं का आक्रमण रुका है और न उनकी स्थायी तौर पर रोकने का कोई प्रयास ही किया गया है। गंगा की बाढ़ से दियारे के इलाके को बहुत नुकसान पहुंचा है, बहुत से गांवों में लोग तकलीफ उठा रहे हैं, घर गिरे हैं, फसल बर्बाद हुई है। हमारे राज्य में कृषि विभाग है, पशुपालन विभाग है, उनके विशेषज्ञों द्वारा तरह तरह का प्रचार होता है लेकिन समस्या के आने पर सरकारी विशेषज्ञ कहां चले जाते हैं इसका पता ही नहीं लगता जिससे बाढ़ के समय पशुओं की रक्षा हो सके। बाढ़ के समय पशुओं को चारा देने का इंतजाम होना चाहिए और सूखे चारे का संचय करने का इंतजाम सरकार की तरफ से होना चाहिए लेकिन अभी तक सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं गया है।"


सरकार के द्वारा दिए गए बयान पर उनकी टिप्पणी थी कि यह रिपोर्ट उस विद्यार्थी की तरह है जो परीक्षा के प्रश्न पत्र के जवाब में, अगर उसे विषय याद नहीं है तो, कुछ लाइन यहां की और कुछ लाइन वहां की लिख देता है जिसकी वजह से उसको अच्छा नंबर नहीं मिलता है। वही हालत इस रिपोर्ट की है। मेरी समझ में बड़े ऑफिसर एक ही जगह में बैठ कर बिना किसी एंक्वायरी किए हुए सब काम कर लेते हैं और उसकी रिपोर्ट लिखवा कर भेज देते हैं। श्रीमान! अभी तक हमारे इलाके में धान की रोपनी नहीं हो सकी है।"

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल की धान की फसल बर्बाद हो चुकी है तो अगले साल किसानों के पास बीज भी नहीं होगा और इसकी व्यवस्था अभी से सोचनी चाहिए। सरकार बीज भेजती भी है तो अगस्त महीने में भेजती है जिससे जनता को लाभ नहीं पहुंचता है।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy