Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - 1971 में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर इंडियन नेशन, पटना का संपादकीय

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • April-10-2020
1971 की बाढ़-सुखाड-अकाल डायरी लिख रहा था कि Indian Nation,Patna का एक संपादकीय पढ़ने को मिला। इसका हिंदी अनुवाद यहां प्रस्तुत है। अखबार अपने 24 जुलाई के संपादकीय Flood-hit Areas (बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र) शीर्षक से लिखता है कि,

मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री को शायद अपने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी न हो इसलिए वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और केवल आश्वासन दिये जा रहे हैं। यहां का जो अमला तंत्र है वह यह कह करके बच निकलता है कि यह बाढ़ समय से पहले आ गई और प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था। राजनीतिज्ञ लोग ऐसे अवसर पर अपनी गोटियां सेकने में रहते हैं और विपत्ति को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के योग-क्षेम की दृष्टि से देखते हैं। लेकिन अगर मंत्रीगण राजनीति से ऊपर उठकर अपने अफसरों को दिल से काम करने की हिदायत दें तो परिस्थितियां बदल सकती हैं।

हमारे कहने का मकसद इतना ही है कि जब कोई प्राकृतिक विपदा आती है तो राजनीतिज्ञ लोग अपने-अपने क्षेत्र की मदद करने की कोशिश करते हैं जबकि विपक्ष आमतौर पर सारा दोष सरकार पर मढ़ता है। इस तरह की वैचारिक लड़ाई राहत कार्यों को मुश्किल बनाने में मदद करती है और अमला तंत्र को इस परिस्थिति का लाभ उठाने का फायदा होता है। अगर किसी की अपना दायित्व निभाने में कोई कमी पकड़ी जाती है तब मंत्री और उनके समर्थक ऐसे लोगों को बचाने का प्रयास करते हैं जिनमें उनकी व्यक्तिगत रुचि हो जबकि उनके आलोचक नापसंद अधिकारियों पर उसका जिम्मा डाल देते हैं। हम जानते हैं कि भारी से भारी विपदा भी राजनीतिज्ञ के इस चरित्र को बदल नहीं सकती जैसा कि बांग्लादेश के मामले में हो रहा है लेकिन इसके बावजूद हमारी अपेक्षा है कि उनका व्यवहार मानवीय हो।

जरूरी यह भी है कि प्रसिद्धि पाने के सस्ते तरीकों से बचा जाए। मिसाल के तौर पर लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, नमक और केरोसिन का वितरण कुछ लोगों के बीच में हुआ है जिसे समुद्र में एक बूंद ही कहा जा सकता है। जब इस तरह की बाढ़ एकाएक आई जैसा कि शाहाबाद और पश्चिमी पटना के साथ हुआ तब यह संभव नहीं है कि रिलीफ के सारे संसाधनों को ऐसे क्षेत्रों के लिए तुरंत जुटा लिया जाए जिस तरह से अक्सर बाढ़ आने वाले इलाकों में किया जाता है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों की तकलीफों को कुछ हद तक कम जरूर किया जा सकता है अगर इसके लिए अधिकारियों द्वारा गंभीर प्रयास किए जाएं और यह काम अपने प्रचार-प्रसार के लिए न किया जाए जैसा कि मंत्री लोग किया करते हैं। जनसंचार विभाग को भी बाढ़ पीड़ितों के गांवों और उनमें फंसे हुए लोगों की फोटो छापनी चाहिए न कि मंत्रियों की जो विपत्ति के समय भी अपना प्रचार करने से बाज नहीं आते। जन-संचार विभाग को भी केवल अपने मालिकों का ही नहीं, कभी-कभी आम लोगों का भी ख्याल रखना चाहिए।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy