Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़, सुखाड़ और अकाल (1950-52), श्री मिश्री राय से वार्तालाप के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • February-17-2020
सौ वर्ष के श्री मिश्री राय, ग्राम/ पोस्ट बसांव, जिला सिवान से मेरी बातचीत के कुछ अंश।

मेरा गाँव गौरियाकोठी - बसांव है और मेरी आज उम्र सौ वर्ष, एक महीना तथा 9 दिन है (9 फरवरी, 2020). हमारे यहाँ सरयू नदी में 1945 में भयंकर बाढ़ आयी थी और 1950-52 में वैसा ही सूखा पड़ा था. अनाज नहीं मिलता था, खेती चौपट हो गयी थी. विदेश से मोटे-मोटे दाने वाली मकई मंगानी पड़ गयी थी. गेहूँ का दलिया रिलीफ में मिलता था यहाँ और उसी को उबाल-उबाल कर खाने की नौबत आ गयी थी. सरकार मदद करने की कोशिश करती रही लेकिन कितने लोगों की मदद कर पाती. जिसको रिलीफ मिल गयी उसका काम चल गया और जिसको नहीं मिली उसकी मदद पूरा गाँव मिल कर करता था.

जब तक देश गुलाम था तब तक दिक्कत ज्यादा थी क्योंकि अँगरेज़ शासन वहीं से अनाज मंगवाता था जहां-जहां उसकी हुकूमत थी. इसमें देर होती थी. आज़ादी के बाद स्थिति में सुधार हुआ और बहुत से दूसरे देशों से भी अनाज आना शुरू हुआ.

कपड़े की बहुत दिक्कत थी. कहीं मिलता ही नहीं था. हम लोग नदी पार करके चंपारण जाते थे कपडे के लिए. वहाँ ज़रा आसानी से मिल जाता था. वहां से गज्जी का कपड़ा लाते थे बड़ी मुश्किल के साथ. शादी-ब्याह के समय तो और भी मुश्किल होती थी. महाजन से पैसा उधार लेना पड़ता था वह भी महीनें में एक रुपये की जगह अट्ठारह आना लौटना पड़ता था. काम-धाम कुछ था ही नहीं. खेती-बाड़ी जिसको थी वह भी महाजन के पास रेहन रखने के लिए मजबूर था. भुखमरी की नौबत आ गयी थी. जिसको खेत बाड़ी नहीं थी, अन्न-पानी नहीं था, मेहनत–मजदूरी का कोई जरिया नहीं था तो उसके लिए तो भुखमरी की हालत यूं भी पैदा हो जाती थी.

काम की तलाश में हम लोगों को कलकत्ता, सिलीगुड़ी, मैनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, कोकराझार से लेकर गौहाटी या तिनसुकिया तक जाना पड़ गया था. वहां मिट्टी काटने का काम मिल जाता था. कुछ काम चाय बागान में भी मिल जाता था. जिसके हाथ में कोई हुनर नहीं था वह इसके अलावा कुछ कर भी नहीं सकता था. चाय बागान में दक्षिण बिहार के बहुत से आदिवासी काम करते थे तो थोड़ी सहूलियत हो जाती थी. जो दूर नहीं जा सकता था वह बनारस चला जाता था. लोकल काम हमारे इलाके में था ही नहीं. कार्तिक में जो लोग जाते थे वह फागुन में ही लौटते थे और एक महीना रह कर वापस चले जाते थे. ऐसा पहले भी होता था पर उन तीन सालों में कुछ ज्यादा ही हुआ था. जिसके घर में कोई कमाने वाला नहीं था उसके लिए तो भुखमरी इंतज़ार करती थी या फिर भीख मांगे. पानी के लिए कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. खेती होनी ही नहीं तो किस बात का झगड़ा होता? पीने के पानी की कोई दिक्कत हमारे यहाँ नहीं हुई थी. बड़े लोगों के कुएं थे और वह लोग पानी लेने देते थे. जात-पांत का भेदभाव गांधीजी ने हमारे यहाँ ख़त्म करवा दिया था. वह बहुत बड़े आदमी थे. वैसा आदमी न तो कभी जन्मा है और न जन्मेगा.

बगल के गौरिया कोठी में एक नारायण बाबू रहते थे जो कांग्रेस में थे. उनका घर अंग्रेजों ने जला दिया था. इस घटना के बाद यहाँ मोती लाल नेहरु के जो बेटे थे जवाहर लाल वह आये थे. राजेंद्र बाबू तो यहीं के थे, वह तो अक्सर आया-जाया करते थे. उनका तो घर ही था जीरादेई में जहां मेरी ननिहाल है.

सिंचाई का कोई प्रबंध था ही नहीं था, तो इसीलिए अकाल पडा था. अल्हुआ और सुथनी की फसल हमारे यहाँ एक बार ही होती थी. दूसरी फसल के लिए ज़मीन में नमी ही नहीं बचती थी. परिश्रम करने का मौका मिलता तब तो आदमी अपनी व्यवस्था कर ही लेता मगर उसका मौका ही नहीं था. मैं 1935 में कलकत्ता चला गया था और 93-B, चौरंगी रोड में रहता था तथा डेज़ मेडिकल में काम करता था और बाबू लोगों की दफ्तर में मदद करता था. एक बार नौकरी बदली भी थी. कुल मिला कर वहां 15 साल रहा फिर लौट आया. जैसे-तैसे मैंने लोगों के पैर पकड़ कर थोड़ी पढ़ाई कर ली थी तो कंपनी में काम मिल गया नहीं तो मैं भी मिट्टी ही काटता.

श्री मिश्री राय

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy