Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - 1951 में बिहार में बाढ़, सुखाड़ और अकाल

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-04-2019
बाढ़, सुखाड़ और अकाल की तलाश मुझे 86 वर्षीय प्रो.शैलेन्द्र श्रीवास्तव तक ले गयी जो मेरे पुराने परिचित हैं और पटना में अर्चना निकेतन, मीठा पुर, पटना में रहते हैं. उन्होनें मेरा 1951 की अकाल जैसी स्थिति से परिचय करवाया.

मेरा गाँव डीही सारण जिले के परसा थाने में पड़ता था और वह काफी फैल कर बसा था. एक घर के बाद एक गाछी थी वहां. गाँव के इर्द-गिर्द गंडक नदी का बाँध था जिसमें से एक तो गाँव के पास ही था. एक फैला हुआ संकुल था हमारा गाँव. आजकल यह गाँव मकेर प्रखंड में आ गया है. इस गाँव में कभी डीह (टीला नुमा ऊंची जगह) रहा होगा, जो मैंने कभी नहीं देखा. मेरे जन्म के समय भी वहाँ कोई डीह नहीं था. मेरे घर के सामने एक बहुत बड़ा मैदान था, शिवालय था और उससे लगा हुआ बाग़ था. हम लोग भी इस गाँव में बाहर से आये थे. गंडक नदी के उस पार मुज़फ्फरपुर जिले में रेवा घाट के पास एक शुभई गाँव है वही हम लोगों का मूल स्थान था. हमारे गाँव के एक बहुत बड़े विद्वान् थे अनिरुद्ध जी जो बाबा के मित्र थे और उन्हें भोजपुरी का वर्ड्सवर्थ कहा जाता था.

उस वक़्त अकाल जैसी स्थिति तो हो गयी थी क्योंकि पानी लम्बे समय से बरसा ही नहीं था. अनाज लोगों के पास ख़त्म हो गया था तो सरकार को अमेरिका और दूसरे देशों से अनाज मंगाना पड़ गया था. उसके साथ खर-पतवार वाली घास भी आई. हम लोगों के यहाँ चावल गेहूं बाजरा आदि बहुत कुछ अनाज राहत में बांटने के लिया आया था. कहते हैं कि अन्य जगहों पर लोगों की पसंद चावल थी मगर हमारे यहाँ लोगों ने गेहूं लिया. गाँव में एक जगह रोटियाँ बनती थीं और वहीं से ज़्यादातर लोग ले जाया करते थे अगरचे यह काम किसी को पसंद नहीं था. बहुत से लोग अपनी मर्यादा का ख्याल करके रोटी लेने आते नहीं थे. इसे उनके घर पहुंचा दिया जाता था. जिसके पास थोड़ा बहुत अनाज बचा हुआ था वह लोग तो साफ़ मना कर देते थे कि जिसके पास नहीं है पहले उसको दो.


"मैंने 1949 मैं मैट्रिक पास किया था और उसके बाद छपरा में रह कर राजेन्द्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. बीच-बीच में गाँव आता था. मेरे बाबा उस समय जीवित थे. हमारी स्थिति ठीक थी, इसलिए रोटियाँ कभी हमारे घर नहीं आयीं."

प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र श्रीवास्तव

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy