Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़ का प्रकोप नहीं बढ़ा है...बस बाढ़ नापने की तकनीक हो गयी है बेहतर

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • October-11-2019
नहीं, बिहार में बाढ़ का प्रकोप नहीं बढ़ा है । वह तो बाढ़ का प्रभाव नापने की तकनीक बेहतर हो गई है। तीन साल पहले की पोस्ट...

1976 में जगजीवन राम जी के कृषि मंत्री रहते हुए देश में बाढ़ समस्या का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय बाढ़ आयोग की नियुक्ति हुई. उसके उदघाटन भाषण में 4 दिसंबर, 1976 के दिन उन्होनें कहा कि, ‘इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलता है कि देश में बाढ़ का परिमाण बढ़ा है या कम हुआ है’ लेकिन उन्होनें इतना जरूर कहा कि बाढ़ से पहले जो नुकसान होता था वह कम इसलिए लगता था कि वह तत्कालीन मूल्यों पर निर्धारित होता था और वर्तमान में होने वाला नुकसान हमें इस लिए ज्यादा लगता है क्योंकि यह अनुमान मौजूदा मूल्यों पर आधारित होता है. इतने वर्षों में रुपये की कीमत घटी है, इसलिए नुकसान ज्यादा दिखाई पड़ता है. ‘1950 या 1960 के दशक में जितनी बाढ़ आती थी उसकी तीव्रता इधर बढ़ी है, इसका भी कोई निश्चित सबूत नहीं मिलता...मुमकिन है कि अब हमारी बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के तरीके और तकनीक बेहतर हुई हो.’

आयोग की रिपोर्ट आते-आते 1980 हो गया और तब पता चला कि 1952 में देश का बाढ़ प्रवण क्षेत्र हो 2.5 करोड़ हेक्टेयर हुआ करता था वह 1978 में बढ़ कर 3.4 करोड़ हेक्टेयर हो गया है. इसी दौरान बिहार का बाढ़ प्रवण क्षेत्र जो 1952 में 25 लाख हेक्टेयर था वह 1978 में बढ़ कर 42.6 लाख हेक्टेयर हो गया था.

2003 के बजट सत्र में पिछले वर्ष (2002) में बाढ़ से हुए नुकसान पर बिहार विधान सभा में बहस चल रही थी. अधिकांश वक्ताओं का मानना था कि जैसे-जैसे बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए सरकार तटबंध बनाती जा रही है उसी रफ़्तार से बाढ़ से होने वाली क्षति भी बढ़ाती जा रही है. 2002 में प्रांत में कई जगह तटबंध टूटे थे और बाढ़ का प्रकोप बहुत बढ़ा हुआ था.

बहस का जवाब जल संसाधन मंत्री जगदानन्द सिंह ने देते हुए कहा कि जिस समय राष्ट्रीय बाढ़ आयोग ने राज्य के बाढ़ प्रवण क्षेत्र का अध्ययन किया लगभग उसी समय गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग ने भी बिहार के बाढ़ प्रवण क्षेत्र का अध्ययन किया और पाया कि बिहार का बाढ़ प्रवण क्षेत्र 64.61 लाख हेक्टेयर हो गया है. इसके पहले बिहार की तरफ से इस तरह का कोई मूल्यांकन नहीं किया गया था.

उन्होनें आगे कहा कि. ‘जब बिहार राज्य सिचाई आयोग 1994 में बना, इस सरकार ने बनाया, तब एक एक जगह का पूरा हिसाब-किताब लगा कर के जो इलाका हम लोगों ने लगाया, वह 68.80 लाख हेक्टेयर लगाया. कहने का मतलब ये कि यह बढ़ा नहीं, यदि हम अपनी समस्याओं को स्वयं न समझें और हमारी समस्याएं दूसरे भी न समझ पाएं और हम उन्हीं अंकों को दिमाग के भीतर ले लें और यह मान लें कि तटबंध बढ़े और इलाका बढ़ा है (तो यह) गलत, बिलकुल गलत, तटबंध बनाने से इलाका नहीं बढ़ा. जैसे-जैसे माईन्यूट ऑब्जरवेशन, जिस तरह से डिटेल और विस्तार में हम चले गए, उस तरह से हमनें बिहार की पूरी समस्याओं का इस तरह से आकलन किया और वह आकलन 68.8 लाख हेक्टेयर, एक भी एकड़ जो बाढ़ प्रवण इलाका नहीं था उसमें कोई बढ़ोतरी तटबंधों के निर्माण के चलते नहीं हुई.’

सवाल इस बात का है कि सारी पहल तो देश और राज्य के स्तर तटबंधों के निर्माण को ही लेकर हुई थी और अभी भी हो रही है फिर दोष किसे दिया जाए? बिहार में 1952 में 160 कि. मी. लम्बे तटबंध थे नदियों के किनारे जो 2002 में बढ़ते बढ़ते 3454 कि. मी हो गए थे. बीच में जो हुआ तो सबके सामने है.

2008 में जो कुसहा में तटबंध टूटा था उसकी वजह से सरकार के अनुसार 4.153 लाख हेक्टेयर जमीन पानी में चली गयी थी. उसको अगर जोड़ दें तो राज्य का बाढ़ प्रवण क्षेत्र 72.953 लाख हेक्टेयर हो जाता है. यह सुधार सरकार ने अभी तक किया नहीं है. सरकारी दस्तावेजों में अभी भी 68.8 लाख हेक्टेयर ही चल रहा है.

कल को इसे भी कोई कह देगा कि यह इलाका बढ़ा नहीं है, मूल्यांकन की नयी तकनीक विकसित हुई है और इस इलाके में बाढ़ तो आयी ही नहीं थी.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy