Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - 3 अप्रैल 1964 के दिन बिहार विधानसभा में परमेश्वर कुमर के भाषण का कुछ अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • March-20-2020
3 अप्रैल 1964 के दिन बिहार विधानसभा में परमेश्वर कुमर के भाषण का कुछ अंश

इस योजना के चलते और कम से कम सरकारी आंकड़े के अनुसार 1.15 लाख लोग कोसी पर तटबंधों के बीच में परेशान हो रहे हैं। यह आंकड़ा मुझे सही नहीं जंचता है। मेरी समझ से आज दो लाख से अधिक लोग इस कोसी योजना के चलते परेशान हो रहे हैं। मैं स्पष्ट यह कहना चाहता हूं कि जब कोसी नदी बहती थी तो करीब साढे चार लाख एकड़ जमीन कोसी की बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त होती थी और आज जब कोसी के दोनों किनारों पर तटबंध का निर्माण किया गया है और योजना समाप्त होने पर है, तो ऐसी हालत में चार लाख में से 2.6 लाख एकड़ जमीन ऐसी है जो स्थाई रूप से क्षतिग्रस्त होती रहेगी जिसका कभी उबार नहीं होने वाला है, जो सरकारी आंकड़े के मुताबिक सदा के लिए कोसी की बाढ़ में रहेगी और जो सदा बर्बाद हो गई। इसके साथ ही कोसी तटबंध के भीतर डेढ़ लाख से अधिक इंसानों का, जिनका सब कुछ सदा के लिए नष्ट हो गया, इसका पता सरकार को है या नहीं? (उनका) कहीं कोई निस्तार नहीं है...

"... हमारे चीफ मिनिस्टर साहब बहुत पुराने कांग्रेसी हैं और दूसरे मंत्री भी इसको जानते हैं कि कोसी नदी जहां से होकर बहती है उसको उजाड़ देती है, बरबाद कर देती है. पूर्णिया की आबादी इसीलिए कम है कि उस इलाके में कोसी नदी बहती थी। जिस इलाके में कोसी नदी बहती है उस इलाके की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है..."

"...मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि तटबंध बनाकर कोसी नदी को कैद तो कर लिया गया है लेकिन उस तटबंध के भीतर रहने वाले लोग तबाह हो रहे हैं, पशु तबाह हो रहे हैं। उनकी ओर माननीय सिंचाई मंत्री ने ध्यान नहीं दिया है। यह ठीक है कि बजट में उनके पुनर्वास के लिए 2.16 लाख रुपया रखा है लेकिन कोसी नदी के तटबंध के भीतर रहने वाले 306 गांवों में हर साल करीब सैकड़ों गांव कोसी नदी से कट जाते हैं। यद्यपि उनके रहने के लिए जमीन अर्जित की गई है लेकिन वह जमीन उनके पुनर्वास के लिए ही अर्जित की गई है और वह भी एक साल के लिए बंदोबस्त की जाती है। नतीजा यह होता है कि किसान बरसात में रक्षा के लिए अपने मवेशियों को बाहर लेकर नहीं जा सकते। इस प्रकार उन्हें बाहर भी और कोसी तटबंध के भीतर भी, दोनों जगहों में रहना पड़ता है क्योंकि भीतर में आवास संभव नहीं है और बाहर में उनका खेत नहीं है। इससे उनको बड़ी परेशानी होती है सरकार को खबर है या नहीं कि ऐसा भी होता है कि जो लोग बाहर बसना चाहते हैं उनकी झोपड़ी हाथी के जरिए उजाड़ दी जाती है और उन्हें मुकदमों में फंसा दिया जाता है। सहरसा जिले के धरहरा थाना अंतर्गत अमाही गांव में ऐसा ही हुआ था। सरकार उन्हें बचाने का कोई उपाय नहीं करती है। इसलिए सरकार जब उन्हें जमीन बंदोबस्त करना चाहती है और उन्हें पुनर्वास करना चाहती है तो पूरी व्यवस्था के साथ ऐसा करें।"

यह पूरी व्यवस्था जिसकी ओर परमेश्वर कुमर जी ने 1964 में इशारा किया था वह लागू हुई या नहीं?

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy