Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-28-2020
बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकाल

रघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2

सोन नहर का फ़ायदा हम लोगों को नहीं हुआ। यूं कहिये कि चिराग तले अन्धेरा है। नहर यहीं से शुरू हुई है मगर पानी हमारे लिए नहीं है। नहर का पानी उन्हीं खेतों में जा सकता है जहां नहर के पानी का लेवल खेत के ऊपर हो पर यहाँ तो वैसा है नहीं। यह स्थिति डेहरी-ऑन-सोन से शुरू होती है और उसी के नीचे पानी मिलना शुरू होता है। वहाँ तक के खेतों को इस नहर से कोई फ़ायदा नहीं है। उसके नीचे जाने पर भी नहर के पानी का कितना उपयोग हो पाता है यह चिंता का विषय है। इसके दो कारण हैं, एक तो समाज के स्तर पर अनुशासनहीनता है। पहले नहर थी तो लोग-बाग़ उसकी देख-रेख न भी करें तो भी उसे बरबाद नहीं करते थे। आज उसे बरबाद करने में किसी को डर–भय नहीं है। दूसरी प्रशासनिक और विभागीय निष्क्रियता जो अफसरों और कर्मचारियों के स्तर पर है।

रख-रखाव में ढिलाई और नहरों में गाद का जमा होना पानी को आगे बढ़ने से रोकता है। सोन के ऊपरी हिस्सों में नदी और उसकी सहायक धाराओं पर बाँध बन गए हैं तो यहाँ नदी में पानी आना कम हो गया है और इस कमी से नदी का प्रभावित होना स्वाभाविक है। इसके बाद कमांड क्षेत्र में ऊपर और नीचे वालों का आपसी झगडा तो है ही। कोई फायदे की चीज़ हमारे सामने से जा रही हो और हमीं उसका उपयोग न कर पाएं तो हम उसे कैसे आगे जाने देंगे। यह झगड़ा तो कभी ख़त्म नहीं होगा। बारिश हो जाए तो कौन पानी रोकेगा? तब तो सभी खेत का मुहाना बंद करने में लग जायेंगे कि खेत में पानी न जाने पाए।


1975 में नदी में बहुत पानी आ गया था और हम लोग बराज पर देखने के लिए गए थे। बराज काँप रहा था। हम लोग डर के मारे वापस आ गए कि कहीं बराज टूट न जाए और हम लोग बह न जाएँ। उसके बाद इतना पानी कभी नहीं आया। बराज बनने के बाद एक समस्या जरूर शुरू हुई कि मान लीजिये कि ऊपर से पानी आ रहा है और यहाँ भी पानी बरस रहा है और ऊपर से पानी के रास्ते में रुकावटें हैं तो समस्या पैदा होगी ही। पहले पानी के रास्ते खुले हुए थे जो अब नहीं हैं। यहाँ पहाड़ पर माँझर कुंड से एक नाला निकलता है। बराज और डिहरी के बीच में दो पुल तो इस नहर के हैं और एक पुल माँझर कुंड वाले नाले का है। उसी नाले से इधर का जो भी पानी था वह सोन में चला जाता था।

बाँध बना, बराज बना, नहरें बनीं, सड़कें बनीं और पानी की निकासी के रास्ते संकीर्ण होते गए और पानी निकल नहीं पाता। पहले यह पानी आहर में भर जाता था और हमारे काम आता था पर अब न तो आहर रहे और न पहले की कोई व्यवस्था ही रही। अब जिसके हाथ में पानी देने का जिम्मा है उसे पहली तारीख को तनखाह मिलनी ही है चाहे वह घर ही बैठा रहे।

ऐसे कहीं दुनिया चलती है?

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy