Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष 1953 की बाढ़ से हुयी तबाही

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • May-18-2020
बिहार की 1953 की बाढ़,

बच्चा जब तक रोए नहीं, मां भी दूध नहीं पिलाती.

1953 में बिहार में एक भयंकर बाढ़ आई थी, जिसकी चपेट में लगभग पूरा बिहार आ गया था. यूँ तो बचे-खुचे बुजुर्ग लोग 1954 की बाढ़ को सबसे भयंकर बताते हैं मगर 1954 की बाढ़ मुख्यतः उत्तर बिहार तक सीमित रह गई थी. दक्षिण बिहार पर इसका उतना ज्यादा असर नहीं पड़ा था. 1954 के साथ एक परेशानी और थी कि जानलेवा बाढ़ के बावजूद उस साल हथिया का पानी नहीं बरसने से अंततः धान की फसल मारी गई थी और साल का अंत सूखे से हुआ. 1954 की बाढ़ को प्रसिद्धि इस लिये भी मिल गई थी क्योंकि उस साल तब तक का कोसी का सर्वाधिक प्रवाह देखा गया था और कोसी परियोजना जोरों से चर्चा में थी और उसके चलते देश के बड़े नेताओं का कोसी क्षेत्र में आना-जाना लगा हुआ था.

1953 में भी बिहार में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन उस साल मद्रास प्रांत के गोदावरी घाटी में भी भयंकर बाढ़ आई थी पर उसकी तीव्रता बिहार से कम ही थी और उस बाढ़ ने पूरे प्रांत को प्रभावित नहीं किया था. उस समय चक्रवर्ती राजगोपालाचारी वहाँ के मुख्यमंत्री थे. राज्य के प्रचार विभाग ने वहाँ की बाढ़ की फोटो और लोगों की दुर्दशा के चित्र भेज- कर केन्द्र सरकार के मंत्रियों, संबंधित दफ्तरों और उनके अधिकारियों को आश्वस्त करने में कामयाबी हासिल कर ली थी कि गोदावरी घाटी में इस साल जैसी बाढ़ आई है वैसी बाढ़ का अब तक कोई इतिहास नहीं है और इसी के अनुपात में वहाँ तबाही भी हुई है. नतीजा यह हुआ कि केन्द्र सरकार की सारी मदद उस तरफ जाने लगी और बिहार सरकार इस बात से अनजान तमाशा देखती रही. राजाजी ने एक तीर से दो निशाने साधे. एक तो केन्द्र सरकार से मिलने वाली सारी मदद को अपनी तरफ खींच लिया और दूसरी तरफ और अपनी अस्मिता को लेकर तेलुगु और तमिल भाषियों के बीच जो खराश चल रही थी, उस पर भी उन्होंने मरहम-पट्टी कर दी.

सर्चलाइट-पटना अपने 4 सितंबर, 1953 के संपादकीय में लिखता है कि,

"केन्द्रीय राजधानी का बिहार की समस्या की अनदेखी का पूरा दायित्व बिहार सरकार का है जो पूरी तरह से भूल गई कि राज्य में बाढ़ से तबाह हुई, यहाँ की जनता की बदहाली और उनकी तकलीफों को दिल्ली सरकार तक पहुंचाने का जिम्मा उसी का था... बिहार इस समय वहाँ अपनी बात रख सकने के लिए बहुत ही अच्छी स्थिति में था. इस समय एक बिहारी भारतीय गणराज्य का राष्ट्रपति है. बिहार के दो अन्य लोग केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. केन्द्र मे इतने महत्वपूर्ण पदों पर बिहार की उपस्थिति के बावजूद वहां मंत्रिपरिषद में बिहार की घटनाओं के प्रति कोई संवेदना इसलिए नहीं जगाई जा सकी क्योंकि बिहार सरकार की तरफ से कोई दबाव ही नहीं डाला जा रहा था. एक कहावत है कि बच्चे को बहुत प्यार करने वाली माँ भी उसे तब तक दूध नहीं पिलाती है जब तक वह रोता चिल्लाता नहीं है. नियम यही है कि जो बच्चा रोता नहीं है वह बच्चा भूखा नहीं है और उसे दूध की जरूरत नही है. ऐसा लगता है कि यह साधारण सी बात बिहार सरकार के ध्यान में ही नहीं आई कि उसकी राहत की जरूरतें इस समय आन्ध्रप्रदेश से कहीं ज्यादा थी."

इसके बाद राज्य सरकार ने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का अनुमान लगाना शुरू किया जो सितंबर महीने के शुरू में 21 करोड़ रुपये आंका गया और जिलों से लगातार सूचनाएँ मिलते रहने के कारण माह के मध्य में 35 करोड़ रुपयों पर जाकर टिका. क्योंकि सूचनाओं का आना तब भी थमा नहीं था इसलिए इसके और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद थी. अभी तक टूटे तटबंधों, सड़कों, पुलों और कलवर्टों को हुए नुकसान का अन्दाज़ा लगाया जाना बाकी था. वैसे भी इस साल की बाढ़ हर साल आने वाली बाढ़ से अलग थी, एक प्रलय के समान थी और इसने अधिकारियों को साफ़ सन्देश दे दिया था कि अस्थायी तौर पर कुछ रिलीज़ बांट देने से काम नहीं चलेगा. हर साल होने वाली तबाही को ध्यान में रखते हुए लम्बी अवधि के कार्यक्रमों की बित करनी पड़ेगी करोड़ों उजड़े हुए लोगों को वापस उनकी पुरानी जीवनचर्या में लौटाया जा सके.

अख़बार अपने 18 सितम्बर के संपादकीय में फिर आगाह करता है कि राहत कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपयों की मांग की गई है और बाकी रकम इन्फ्रास्ट्रक्चर पुर्नस्थापित करने के काम आयेगी. अगर केन्द्र सरकार अपने स्तर पर इस पैसे की व्यवस्था नहीं कर सकती तो उसे चाहिए कि दूसरे राज्यों से भारत की एकता का वास्ता देते हुए मदद के लिए आगे आने को कहे. अंतर्राष्ट्रीय संस्थानो से भी आग्रह किया जाये कि वह बिहार की असाधारण परिस्थिति को देखते हुए मदद के लिए आगे आएं. सारे बाहरी संसाधनों के आने या मिलने के पहले यह जरूरी है कि बिहार अपने आंतरिक स्रोतों के माध्यम से उत्तर बिहार की रक्षा करे.

सर्चलाइट आगे सुझाता है कि राज्य मंत्रिमंडल का एक-एक मंत्री अलग-अलग जिलों में बैठ कर राहत कार्यों का संचालन करे.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy