Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • January-01-2021
गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949

चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। वह बताते हैं कि,

मेरी उम्र उस समय 12-13 साल की रही होगी पर वह घटना मुझे याद है। गंडक नदी का बाँध मटियारी के उत्तर-पश्चिम कोन पर टूटा था। यह बाँध टूट जायेगा इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था। वहाँ एक रिंग बाँध हुआ करता था जिस पर नदी ने पहले हमला करना शुरू किया। पहले रिंग बाँध में दरार पड़ी और उसके बाद हमारे गाँव के गणेश मास्टर जी के घर के पास तटबन्ध से रिसाव होना शुरू हुआ और सुबह छः बजे के आसपास बाँध टूट गया। नदी रिंग बाँध के पश्चिम में थी और दरार से जब पानी निकलना शुरू हुआ तो लगभग दस घंटे बाद यह बाँध भी टूट गया जिसे बचाने की भरपूर कोशिश की गयी थी।

विभाग की सारी कोशिश किसी तरह से रिंग बाँध को बचाने की थी पर वह हो नहीं पाया। यह जगह ऐसी है कि यहाँ अगर बाँध टूट जाये तो नदी का पानी मशरख, मढ़ौरा होते हुए सोनपुर तक चला जायेगा और वही हुआ। बहुत से लोग डर से पहले ही शरण लेने के लिए बाँध पर चले आये थे। वह एक कठिन काम था क्योंकि लालटेन उन दिनों सभी के पास नहीं होती थी। ज़्यादातर काम ढिबरी से ही चलता था।

आप 18 गाँवों में बाढ़ का पानी फैलने की बात करते हैं, यह पानी उससे कहीं ज़्यादा गाँवों में गया होगा। बाढ़ का पानी मढ़ौरा में भी घरों की खिड़की तक गया बताते हैं। नाव की परेशानी हम लोगों को नहीं थी क्योंकि हम लोग तो दियारे में बसने वाले लोग हैं। यहाँ घर-घर में नाव रहती है। 10-12 दिन तक पानी यहाँ रहा था। नदी में जब पानी बढ़ता है तो पहले बाँध की तरफ बढ़ता है और उसका कटाव करता है। बहुत ज़्यादा पानी होने पर बाँध के ऊपर से निकल जाता है और उसे तोड़ देता है। नदी में पानी कम होने पर सारा पानी इसी दरार के रास्ते वापस लौटता है और हम लोग सुरक्षित हो जाते हैं। पानी गाँव में आयेगा तो जायदाद का नुकसान तो होना ही है लेकिन नई मिट्टी पड़ जाने से रब्बी की जबर्दस्त फसल उस साल हुई थी। बाँध टूटने के बाद मिट्टी के बने बहुत से घर बैठ गये थे। हमारे घर को भी नुकसान पहुँचा था भले ही हमारा घर तटबन्ध से 500 मीटर दूरी पर था। पानी उतरने के बाद बाँध की मरम्मत का काम शुरू हुआ।

यहाँ अरेराज के पास सल्लेहपुर गाँव का एक ठेकेदार काम करवा रहा था। उन दिनों दिहाड़ी डेढ़ रुपये थी और चार आना ख़ुराकी मिलती थी। दिहाड़ी को लेकर ठेकेदार और मजदूरों के बीच कहा-सुनी हो गयी थी तो ठेकेदार को मजदूरों ने मिल कर पीट दिया था। मेरे पिताजी ही इस घटना की कलक्टर को तार से रिपोर्ट देने के लिये मशरख गये थे और कलक्टर खुद जाँच करने के लिये यहाँ आये थे। ठेकेदार की शिकायत थी कि गाँव वालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। गाँव वालों का तर्क था कि अगर गाँव वाले ही पिटाई करते तो खुद कलक्टर के पास शिकायत करने क्यों जाते?

चोर किसी के घर में सेंध लगाने जाता है तो घर वाले से ही कुदाल मांगता है क्या?

इस तरह से मामला रफा-दफा हो गया।

श्री चन्द्रमा सिंह

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy