Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1962), सुखदेव सहनी से हुयी बातचीत के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-01-2020

ग्राम लदौरा, प्रखंड कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर के सुखदेव सहनी से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। उन्होंने कहा कि,

1962 में मैं सयाना हो गया था और मेरी शादी हो चुकी थी। बाल-बच्चे नहीं थे. बूढ़ी गंडक नदी हमारे गांव के बगल से बहती है। उस साल इस नदी का तटबंध एकदम सुबह में टूटा था। हल्ला हुआ तो हम लोग बाँध की तरफ दौड़े। मगर बाँध तो एकदम बेशऊर हो चुका था। एक छप्पर उठा कर हमने एक झोपड़ी के ऊपर रखना चाहा था तब तक पानी उसे बहा ले गया। यहाँ सरकार का एक चौकीदार रहा करता था और जब बांध टूट गया तो वह अपनी जान बचा कर भाग गया। बाँध को कोई नुकसान पहुंचेगा इसकी कोई आशंका नहीं थी। बाँध काफी ऊंचा और मजबूत था इसलिए हमलोग निश्चिन्त थे। बांध टूटने के पहले जो कुछ भी हुआ उसे उसी ने देखा होगा। हम लोग तो केवल अंदाजा लगा सकते थे।

प्रशासन आया दिन में दोपहर के आसपास और उनका सुझाव था कि पास में एक सेमल का पेड़ है उसे काट कर नदी में डाल दिया जाय तो उसकी धारा बदल जायेगी और गाँव बच जाएगा। जब यह किया गया तब नदी की धारा पश्चिम की ओर मुड़ गयी। धारा मुड़ने से जो गड्ढा बन गया था वह अभी भी है। हम लोग अपना-अपना परिवार ले कर गाछी में आ गये। अब पानी कहाँ जायेगा, इसका कोई ठिकाना नहीं था।

हमारा लदौरा गाँव 2200 बीघे का गाँव है और इतने ही टोले उसमें हैं। सरकार ने हाथ उठा दिया था कि वह तुरंत और कुछ नहीं कर सकती। बड़ी बर्बादी हुई थी और गाँव में महीने भर से ज्यादा पानी टिका रह गया था। गाँव के दो बच्चे इस बाढ़ में मारे गए थे।

-ग्राम लदौरा, प्रखंड कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर के सुखदेव सहनी से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। उन्ह

रिलीफ हम लोगों को मिली, जिसमें ज़्यादातर जनेर दिया गया था। आजकल चावल मिलने लगा है भले ही उसकी गुणवत्ता कुछ भी न हो। बाद में खूंटा गाड़ कर उसमें बोर जमाये गए थे और पानी घटने पर बाँध की मरम्मत का काम शुरू किया गया था। वहाँ जो लोग काम करते थे उनसे हम लोग पूछते थे कि क्या आप लोग नदी की धारा को मोड़ने का काम कर रहे हैं? इस पर उनका जवाब होता था कि नदी की धारा को मोड़ना हमारा काम नहीं है, हम लोग बाँध जैसा था वैसा बना कर चले जायेंगे।

इस बाँध की वज़ह से हमारे गाँव की 165 बीघा ज़मीन नदी के उस पार चली गयी और हमारी समस्या अब यह है कि उस पार हम कैसे जायें। हमारी उस ज़मीन को उस पार के बाजितपुर, जितवारपुर प्रखंड, जिला समस्तीपुर के गाँव वाले जोत रहे हैं। बाँध जब बांधा गया था तब हमारा गाँव नदी से काफी दूर था पर पता नहीं क्यों यह तटबंध हमारे गाँव के बीचो-बीच से बनाया गया। अब डर लगता है कि अगर कभी बाँध टूट गया तो यहाँ रिंग बाँध बना दिया जायेगा और हमारा गाँव उसमें फँस जायेगा।

पुनर्वास तो मिला मगर सब को नहीं मिला। कुछ लोगों को जरूर मिला। 2004 की बाढ़ में भी हमारे गाँव का कुछ हिस्सा पानी में डूबा हुआ था और घर भी गिरे थे। इन घरों में से कुछ की मरम्मत और कुछ को नए सिरे से बनाने के लिए चुना गया था। उनमें से भी कुछ लोगों को यह सुविधा मिली और कुछ को नहीं मिली। इस बीच अधिकारी बदल गये जिसका मतलब था कि पूरी प्रक्रिया अब फिर नये सिरे से शुरू होगी। तब हम लोगों ने उम्मीद छोड़ दी। कहाँ तक उनके पीछे-पीछे घूमते?

1975 में यहाँ बगल के गाँव रामपुरा में बाँध टूटा था, जिसका असर हमारे गाँव पर भी पड़ा था मगर नुकसान कम हुआ था। जो भी नुकसान हुआ वह उधर ही हुआ। यहाँ सामने जो सड़क है उसे बाद में ऊंचा किया गया। यहाँ पश्चिम में एक दूसरी सड़क है जो बाँध तक जाती है उसे भी ऊंचा किया गया और तटबंध को तो ऊंचा किया ही गया। अब हम हर तरफ से पहले से ज्यादा दीवारों के बीच घिरे हैं। अब यहाँ बाढ़ आ तो सकती है मगर वह लौट कर जा नहीं सकती, वह यहीं रहेगी।

1987 में बागमती का पानी यहाँ आ कर बाँध से टिक गया और उसके साथ आयी रेत ने हमारे खेतों को तबाह किया। 2002 में भी यही हुआ और 2004 में जो हुआ उसे तो आप को बताया भी है। सभी लोगों ने इसी बाँध पर शरण ली थी. बाँध के अन्दर तब बूढ़ी गंडक थी और तटबंध के बाहर बागमती का पानी हिलोरें मार रहा था. सारे लोग अपने माल-मवेशी के साथ बाँध पर थे. इन बांधों ने हमको फंसाया और इन्हीं बांधों की वजह से बचे भी. क्या लीला है?

"यह लीला इस साल, 2020 में भी कभी भी हो सकती है।"

श्री सुखदेव सहनी

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy