Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1948), गजेंद्र नारायण झा से हुयी बातचीत के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • September-21-2020
खगड़िया के 85 वर्षीय श्री गजेंद्र नारायण झा, ग्राम सोन्हौली, जिला खगड़िया से मेरी बातचीत के कुछ अंश।

वह बताते हैं कि, मेरा घर खगड़िया शहर में सोन्हौली दुर्गा स्थान के पास है। खगड़िया शहर के बीच से बरौनी-कटिहार रेल लाइन गुजरती है जो इस शहर को दो भागों में बाँट देती है। इस रेल लाइन के उत्तर में बागमती, कमला नदी का पानी गुजरता है और दक्षिण में बूढ़ी गंडक और गंगा का पानी बहता है। बूढ़ी गंडक शहर को छूते हुए नेशनल हाईवे-31 को पार करती है और एक पुल से होकर गंगा की ओर बढ़ती है जहाँ कुछ दूर जाकर उसका गंगा से संगम हो जाता था। 1948 में बूढ़ी गंडक पर यह शहर के सामने वाला पुल नहीं था। इसका निर्माण 1961-62 में नेशनल हाईवे के साथ हुआ था। 1948 में खगड़िया शहर में रेलवे लाइन के दक्षिण में पूरा पानी हो गया था। रेल लाइन के दक्षिण में उन दिनों खगड़िया का मुख्य बाजार हुआ करता था और यह आज भी है। उत्तर वाला भाग उन दिनों इतना व्यस्त नहीं था जितना आज है। यह एक तरह से ग्रामीण रिहायशी इलाका ही था।


-खगड़िया के 85 वर्षीय श्री गजेंद्र नारायण झा, ग्राम सोन्हौली, जिला खगड़िया से मेरी बातचीत के कुछ अंश

जब बूढ़ी गंडक और गंगा का पानी एक साथ बढ़ा तब पानी की निकासी थम गयी और गंगा तथा बूढ़ी गंडक नदी का पानी रेल लाइन के दक्षिण वाले इलाके में भर गया। हमारी तरफ रेल लाइन के उत्तर में तब तक स्थिति लगभग सामान्य थी। जब उस पार पानी घर-घर में घुसना शुरू हुआ और वहाँ कहीं घुटने भर, कहीं कमर भर और कहीं छाती भर पानी हो गया तो रेल लाइन के दक्षिण वाले इलाके में भगदड़ मच गयी और वह सभी लोग जैसे-तैसे अपना जरूरी सामान लेकर लाइन पार करके हम लोगों की तरफ आने लगे और इधर शायद ही कोई ऐसा घर बचा हो जिसमें एक-दो परिवार शरण न लिये हुए हों। बाढ़ का पानी कम से कम 12-13 दिन जरूर रहा होगा। हमारे घर में भी एक अध्यापक जगदीश बाबू, जो स्थानीय पी.डब्ल्यू. स्कूल में पढ़ाते थे, का परिवार रहने के लिए आ गया था।

गंगा और बूढ़ी गंडक का मिला-जुला पानी शहर में भरा हुआ था और बहुत से लोग मिट्टी के घड़ों या केले के खम्भों की नाव बना कर जान बचा कर भागे थे। उस समय नगर सुरक्षा का, जहाँ तक मुझे याद है, कोई बाँध नहीं था और अगर रहा भी हो तो उसका कोई मतलब नहीं था। दिखाई पड़ने जैसा बांध तो बाद में बनाया गया था। थाने से जो सीधे बाजार की तरफ जाते हैं तो नदी के किनारे एक सीढ़ी घाट है उसी के माध्यम से सब का आना जाना होता था। जब नदी में पानी कम होता था तब लोग उसे पैदल पार कर लेते थे वरना वहीं मटका या केले के खम्भों का पटरा ही काम आता था। घाट पर छोटी सी नाव भी रहती थी, वह भी काम आती थी।

किसी के मरने की कोई खबर नहीं थी और सरकार की तरफ से क्या मदद मिली यह भी मुझे याद नहीं है। उन दिनों नदी पर बाँध नहीं था और बाढ़ का स्वरूप भी आज ऐसा भयंकर नहीं होता था। पानी फैल जाता था। जिसकी जमीन थोड़ी ऊपर होती थी वह खरीफ की खेती कर लेता था और मकई और धान आदि की कटिया करके सड़क पर ही दौनी-ओसौनी हो जाती थी। सड़क पर भी गाड़ी-घोड़ा का उतना प्रचलन नहीं था। वहीं से अनाज घर पर चला जाता था।


हम लोग जहाँ हैं, वहाँ से रेल लाइन के पार बाजार है और उसके बाद गंगा का दियारा पड़ता है। दियारे वाले लोग बाढ़ का मुकाबला करने के आदी होते हैं और वहाँ अमूमन रबी की ज़बरदस्त खेती करते हैं। वह लोग जानते हैं कि उनके यहाँ बाढ़ आनी ही है तो रहने के लिये पहले से मचान बना लेते हैं और पूरी तैयारी के साथ बरसात में रहते हैं। उनके जानवर भी ऊँची जगहों पर बांधे जाते हैं।


श्री गजेंद्र नारायण झा

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy