Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार-बाढ़-सूखा और अकाल, धनहा थाने की दर्दनाक स्थिति

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • May-26-2020

श्री योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव (अब स्वर्गीय) बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके थे. उनका लिखा यह पत्र मुझे देखने को मिला.

संपादक के नाम पत्र,

आर्यावर्त पटना 18 सितंबर, 1960

महाशय,

आप के लोकप्रिय पत्र द्वारा बिहार सरकार, विशेषकर माननीय विनोदानंद झा, राजस्व मंत्री का ध्यान धनहा थाना (चंपारण) की ओर ले जाना चाहता हूं, जहां कटाव से आधे दर्जन गांव गंडक नदी की तेज धारा में विलीन हो गए और कटाव जारी है. उन गांवों में प्रमुख हैं केवनियां, सेमरा, बैराटोला और ओझवलिया आदि. सरकारी कचहरी, सीनियर बेसिक स्कूल तथा कम्युनिटी हॉल की जड़ें भी जल-विलीन हो गई हैं. हाल ही में निर्मित सिंचाई विभाग का बांध भी कुछ दूर तक कट गया और अधिकारीगण निसहाय बैठे हैं. धनहा थाने में आज पांच-छ: वर्षों से कुंवरी, केवनियां, सेमरा, रखही, सिमरवारी, पिपराही, नवका टोला, सौरहा, बलुआ, सोहागी बरवा, सिसई, निबिअहवा, नैनहा, भगवानपुर इत्यादि गांव कट चुके हैं और वहां के लोग मारे-मारे फिर रहे हैं. अभी तक उनके पुनर्वास का कोई स्थायी प्रबंध नहीं हो सका. कभी कोई आर्थिक सहायता मिली भी तो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर.

एक-आध बार अधिकारियों ने धनहा के लोगों को सुदूर कोतरहा जंगल में, जो भैंसालोटन के पास है, बसाने की बातें भी कहीं तो वहां से लोग लौट आए क्योंकि वहां की फाजिल जमीन कांग्रेसी नेताओं ने लाठी के बल पर बिना बंदोबस्ती के आबाद कर लिया है. इधर धनहा थाने में सिंचाई और सड़क में अधिकतर जमीन निकल गई क्योंकि यह थाना गंडक नदी के किनारे लम्बे रूप से बसा है. इसकी चौड़ाई कहीं-कहीं एक मील तो कहीं कुछ भी नहीं है क्योंकि बीच में उत्तर प्रदेश आ गया है.

हमने काम-रोको प्रस्ताव द्वारा विधानसभा में एक स्थायी अधिकारी की पुनर्वास के लिए नियुक्ति की मांग की थी. श्री झा ने पुनर्वास पर ध्यान देने का वादा किया लेकिन अब स्थिति और भी भीषण हो गई है और अधिकारी वर्ग कागजी कार्यवाही के अलावा और कुछ नहीं कर रहा है. कटाव जोरों पर है, अतः आशा करता हूं कि सरकार शीघ्र से शीघ्र विस्थापितों को बसाने और जमीन देने की कार्यवाही करेगी.

योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव (एम.एल.ए., धनहा, चंपारण)

नोट: उन दिनों चंपारण जिले के मधुबनी और ठकराहा प्रखंड हर साल बाढ़ और कटाव के कारण चर्चा में रहते थे. शायद अब कुछ सुधार हुआ हो.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy