Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़, सूखा और अकाल (1995)

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • February-11-2020

"पुल के गर्डर समेत रेल लाइन बह कर कहाँ गई, यह आज तक किसी को पता नहीं लगा."

इस अध्ययन के क्रम में मेरी बातचीत श्री मदन मोहन सिंह, ग्राम सरबदीपुर, पोस्ट कहलगाँव, जिला भागलपुर से हुई. उन्होंने मुझे 1995 में उस इलाके में आयी बाढ़ के बारे में बताया. यह वार्ता उन्हीं के शब्दों में लिख रहा हूँ.

मेरा गाँव गंगा के दाहिने किनारे पर कहलगांव स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है. हमारा प्रखंड भी कहलगाँव ही है. पहले हमारा गाँव महेशमुंडा पंचायत में पढ़ता था अब यह ओगरी पंचायत में आ गया है. 15-20 घरों की बस्ती है जो गंगा से करीब एक किलोमीटर के फासले पर है. 1995 में हमारे गाँव में भयंकर बाढ़ आयी थी. गंगा के किनारे होते हुए भी हमारे गाँव में अमूमन बाढ़ नहीं आती क्योंकि गाँव और गंगा के बीच में एन.एच.-80 और रेल लाइन पड़ती है. उन पर बने पुलों पर से होकर अगर पानी कभी इस तरफ आ गया तो भी कोई ख़ास नुकसान नहीं करता है.

लेकिन हमारे गांव की 1995 वाली बाढ़ में पानी गंगा का न होकर झारखण्ड से जो नदियाँ गंगा की तरफ आती हैं उन पर बने बांधों के टूटने से इधर आया था. मेरे घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर मेरे बड़े भाई का मकान है. एक रात मेरा भतीजा मेरे पास रात में दौड़ा-दौड़ा आया और बोला कि चाचा, बाढ़ आ गयी है. मैं इसके लिए एकदम तैयार नहीं था. घबरा कर पलंग से उठा और चलने के लिए पैर ज़मीन पर रखा तो पलंग के पास घुटने भर पानी था. यह हमारे लिए असंभव सी बात थी. घर में सीढ़ी पर बैठ कर परिचितों और नाते-रिश्ते वालों को फोन करना चाहा.

मेरे कुछ रिश्तेदार पास के पकड़तल्ला गाँव में रहते हैं जो गंगा से सिर्फ 300-400 मीटर ही दूर है. कुछ घर तो केवल 200 मीटर के फासले पर ही होंगे. मेरा ख्याल था कि पानी आएगा तो गंगा की तरफ से आएगा और वो लोग तो डूब ही गए होंगें. उनकी एक मंजिल तो पानी में चली गयी होगी. पर वैसा वहां कुछ भी नहीं हुआ था. गंगा उस समय भी नीचे ही बह रही थी और यह जो पानी था वह बगल के रास्ते से गंगा में जा रहा था तो उनको भी इसकी खबर नहीं थी. पानी बड़े भाई के घर में भी नहीं था. उनके घर को भी बाईपास कर के बह रहा था. पानी मेरे ही घर और अगल बगल से होकर जा रहा था. गाँव के कई दूसरे घर भी इस पानी की चपेट में थे. आगे गंगा से एक धारा फूटती है जिसे हम कोआ नाला कहते हैं. इसके ऊपर रेल लाइन में एक पुल था जिसके दो पायों के बीच में एक बरगद का पेड़ फँस गया था जिसकी वजह से पानी पार नहीं कर पा रहा था. बरगद और पानी के दबाव से पुल टूट गया और उसके भारी भरकम गर्डर समेत रेल लाइन बह कर कहाँ गई यह आजतक किसी को पता नहीं लगा. पुल फिर नया बना. उस बाढ़ में कई आदमी मरे और हमारे घर में जितना भी अनाज था वह पानी के कारण गल कर सड़ गया.

हम लोगों के घर से थोड़े फासले पर बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर सदानंद बाबू का का गाँव है धोआवै, जिनके यहाँ बाढ़ के बाद बहुत से पत्रकार नुकसान का जायजा लेने के लिए आये थे. स्पीकर साहब ने मुझे उनके साथ लगा दिया था कि यह इलाका मैं उन्हें दिखा दूं. मैं उन पत्रकारों को लेकर इलाके में घूमने के लिए निकला. सड़क के दोनों तरफ मरे हुए जानवरों की लाशें बिखरी हुई थीं और उनसे बहुत दुर्गन्ध आ रही थी. आदमी भी बहुत मरे थे और बाढ़ के बाद तो हमने भी बहुत सी लाशों को बहते हुए देखा था पर पानी का वेग इतना था कि किसी की हिम्मत ही नहीं हुई कि उन्हें बचाने के लिए पानी में जाए.

उस समय यहाँ नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एन.टी.पी.सी.) के पॉवर हाउस का निर्माण हो रहा था और उसके कार्यालयों में ए.सी. लगाने का काम चल रहा था जिसका काम किसी प्राइवेट कम्पनी को दिया गया था. इस कंपनी का एक इंजीनियर कहल गांव आया हुआ था. यहाँ का काम समाप्त करके वह आगे जाना चाहता था. उस समय पानी बहुत ज़ोरों से बरस रहा था. लोगों ने उसे जाने से मना किया मगर वह माना नहीं, आगे बढ़ गया. पीरपैंती में उसे रेलवे के एक परिचित टी. सी. मिले और वह दोनों वहाँ से ललमटिया के लिए निकले जहां जाने के लिए पीरपैंती से रास्ता फूटता था. पानी अभी भी ज़बरदस्त बरस रहा था और अब सडकों पर भी बहने लगा था. बहुत से लोगों ने उन्हें आगे न जाने की हिदायत दी मगर वह नहीं माने. ड्राईवर ने भी आगे न जाने के लिए आगाह किया पर इंजीनियर साहब ने उससे पीछे बैठने को कहा और खुद गाड़ी चलाना शुरू किया. रास्ते में धनौरा गाँव के पास उनकी कार पानी में बह गयी और इंजीनियर साहब की लाश कुछ दिन बाद गन्ने के खेत में अटकी हुई मिली. टी.सी. साहब के हाथ एन. टी.पी.सी. की बिजली की टावर के एक फ्रेम का हिस्सा आ गया और उन्होनें उसे पकड़ कर अपनी जान बचाई. वह अगर जिंदा न बचते तो यह किस्सा भी किसी को नहीं पता लगता और लाश की शिनाख्त में भी बहुत मुश्किल होती. ड्राईवर का क्या हुआ यह किसी को नहीं मालूम.

इस बाढ़ के बाद 2001 में हमारे यहाँ फिर बाढ़ आयी थी मगर यह उतनी भयंकर नहीं थी. छोटी-मोटी तो यहाँ हर साल आती है जिसकी कोई गिनती ही नहीं है.

हमारे यहाँ बाढ़ आने का मुख्य कारण फरक्का में गंगा नदी पर निर्मित बराज है. एक तो बराज का फाटक बंद रहने से पानी की निकासी में बाधा पड़ती है और दूसरे पानी देर तक टिकने की वजह से नदी की पेटी में बालू भी ज्यादा जमा होता है जिससे नदी की पेटी ऊपर उठ रही है. यही वजह है कि अब यहाँ बाढ़ आये दिन की घटना होती जा रही है. गंगा ने पहले से ज्यादा कटाव भी शुरू कर दिया है. पास के रानी दियारा और उसके बहुत से गाँव कट कर समाप्त हो चुके हैं. हम लोग सुरक्षित इसलिए हैं कि हमारे और गंगा के बीच यह एन.एच.-80 और रेलवे लाइन मौजूद है वरना हमारा भी गांव कट कर कब का रानी दियारा हो गया होता.

श्री मदन मोहन सिंह

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy