Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - बिहार में बाढ़, सूखा और अकाल (1957)

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-09-2019
1957 में पूरे बिहार में जबर्दस्त सूखा पड़ा था और प्राय: हर जिले में राहत कार्य चलाने पड़े थे। सीतामढ़ी सब-डिवीजन तक में सुखाड़ था जिसके बारे में मुझे 86 वर्षीय श्री बिपिन बिहारी सिंह, ग्राम कोड़लहिया, प्रखंड रुन्नी सैदपुर, जिला मुजफ्फरपुर (वर्तमान सीतामढ़ी) ने जो बताया वह उन्हीं के शब्दों में यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ।

1957 में एकबैक अकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और उससे निपटने की कोई युक्ति काम नहीं कर रही थी. जवाहरलाल जी उस समय प्रधान मंत्री थे और अकाल पड़ने पर कोई दीर्घावधि की कोई योजना बनाने के लिए समय नहीं था. ऐसे समय में तो जो स्थिति सामने थी उसी का पहले मुकाबला करना पड़ता है. अकाल के सवाल को लेकर जब जय प्रकाश जी नेहरु जी से मिलने गए तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि इस समय आप लोग जो कुछ भी कर सकते हैं. वह करिए मगर हम रिलीफ के अलावा कुछ और नहीं कर सकते. जय प्रकाश जी वापस चले आये कि अगर रिलीफ ही करना है तो वह तो हम भी कर सकते हैं. उनका व्यक्तित्व भी कम प्रभावशाली नहीं था. उनके देश-विदेश में भी हर स्तर पर संपर्क बहुत अच्छे थे. बहुत पैसा और सामान की व्यवस्था और गाँव गाँव में राहत कार्यों को शुरू करवा दिया ताकि बेकार हो गए मजदूरों को काम मिल सके.

हम लोगों के गाँव के पूरब में बागमती की खनुआ धार बहती थी और पश्चिम में मकसूदपुर धार थी जो उन दिनों बागमती की मुख्य धारा थी. खनुआ धार में पानी बहुत कम आता था. सूखे की वजह से जो भी पानी था वह सूखने के कगार पर पहुँच गया था. मेरे बड़े भाई बद्री बाबू बड़े जिद्दी किस्म के आदमी थे. जो ठान लेते थे वह कर के मानते थे. उन्होंने मकसूदपुर धार से पानी लाकर खनुआ धार में छोड़ने की योजना बनाई और कोड़लहिया, ढाप, छपरा तथा आसपास के गाँवों के लोगों को संगठित किया कि दो घंटा रोज़ लोग श्रमदान कर के एक नाला खोदेंगे जो दोनों धारों को जोड़ देगा. वह यहाँ गौस नगर तक इस नाले के माध्यम से पानी तो ले आये और उनका प्रयास यहीं तक सफल हो पाया. इसके पहले तो बात चलती थी कि बूढ़ी गंडक को बागमती से जोड़ दिया जाय. यह काम तो आजतक नहीं हुआ. उस समय जो कमेटी बनी थी उसमें हमारे गाँव के एक सुपरिन्टेन्डिंग इंजिनियर तेज नारायण सिंह भी थे, वह काम तो अभी शायद तक हुआ ही नहीं है.

यह कहना ठीक नहीं है कि सरकार को इस तरह के काम का कोई अनुभव नहीं था. ऐसा काम करने के तरीके में मतभेद हो सकता है क्योंकि सरकार सारा काम इंजीनियरों और ठेकेदारों के माध्यम से करती है. उसे काम पूरा करना होता है और हम लोगों के यहाँ मामला जीने-मरने का था और यहाँ मामला पारस्परिक सहयोग का था. पहले भी तो हम लोग नदी की धारा के सामने मिट्टी डाल कर पानी खेतों तक ले ही जाते थे और यह काम नदी के ऊपरी हिस्सों से यहाँ और यहाँ से नीचे तक आपसी तालमेल से चलता ही था. मुझे याद है कि उस समय राम चरित्तर बाबू सिंचाई मंत्री थे और इस काम के सिलसिले में यहाँ आये थे. उन्होनें अपने भाषण में हाथ उठा-उठा कर कहा था कि पानी आएगा, पानी आएगा, मगर पानी नहीं आया. सिर्फ काम करने के तरीके और जरूरतों का फर्क था. हम लोगों ने जो कोशिश शुरू की थी उसमे सरकार ने सहयोग किया था पर सफलता नहीं मिली.

श्री बिपिन बिहारी सिंह

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy