Koshi River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कोसी नदी अपडेट - उत्तर बिहार की समस्याओं को दर्शाता 1961 में लिखा गया एक पत्र, कटाव से ग्रामीणों की रक्षा हो

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • March-12-2020

संपादक के नाम इस पत्र पर एक नज़र डालें।
आर्यावर्त - पटना, 13 अगस्त 1961.


कटाव से ग्रामीणों की रक्षा हो


महाशय, मैं आपके लोकप्रिय पत्र आर्यावर्त द्वारा बिहार सरकार के संबद्ध अधिकारियों का ध्यान मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत राघोपुर थाने के जहांगीरपुर, सुकुमार पुर कमीपुर, परोहा, पुरुषोत्तमपुर आदि गांव की दु:स्थिति की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं।

दुर्भाग्यवश, राघोपुर थाना चारों ओर से गंगा नदी से घिरा हुआ है। इस दियारे का संबंध जिले के अन्य भागों से एकदम विच्छिन्न रहता है। बरसात के दिनों में नदी बहुत उग्र हो जाती है। गंगा अपने कटाव के लिए प्रसिद्ध है ही। इस दियारे की भूमि भी हर साल कटती जा रही है। उपर्युक्त ग्रामों की प्राय: 80 प्रतिशत जमीन गंगा के गर्भ में अब तक जा चुकी है। बरसात के दिनों में गंगा विनाशकारी रूप धारण कर लेती है। इस साल भी बरसात के आरंभ में ही नदी पानी से भर गई और कटाव में भी जोर पकड़ा। इस साल कटाव का मुख्य क्षेत्र जहांगीरपुर और सुकुमार पुर बना है। अब तक दर्जनों घर गंगा की धारा में प्रवाहित हो चुके हैं नदी में जोरों की बाढ़ आ गई है। दियारे की अधिकांश भूमि जलमग्न हो चुकी है। पानी बढ़ता ही जा रहा है। धारा तीव्रतर होती जा रही है और कटाव उग्रतर रूप धारण करता जा रहा है।

प्रायः एक सप्ताह से हर रोज वर्षा हो रही है। लोगों के लिए इधर-उधर निकलना मुश्किल हो गया है। पता नहीं, किस क्षण हजारों की आबादी वाला उपर्युक्त ग्राम गंगा की गोद में विलीन हो जाए। कटाव का क्रम हर क्षण जारी है। नदी ने समुद्र का रूप धारण कर लिया है। सन 1948 की भीषण बाढ़ में सुकुमारपुर गांव के सैकड़ों परिवार धन-जन विहीन हो गए थे। सन 1950 के कटाव में समूचे जहांगीरपुर गांव वालों को एकाएक गांव छोड़ कर मीलों दक्षिण हट जाना पड़ा था। सन 1959 में परोहा आदि गांव एकदम बर्बाद हो गए। दियारे के अन्य ग्रामों पर भी उसका प्रभाव पड़ा।

इस थाने के लोगों की दूसरी बड़ी समस्या यातायात की है। मौसम ठीक रहने पर भी नदी आर-पार आना-जाना कठिन हो जाता है। बरसात के दिनों में तो आना-जाना एकदम ही बंद हो जाता है। सुंदरघाट, नाव तथा मोटर लॉन्चों की कमी इस दिशा में एक और समस्या है।

कटाव एवं अन्यान्य दैवी प्रकोपों ने लोगों की आर्थिक स्थिति एकदम खराब कर दी है। लोगों के लिए पुनर्वास एवं यातायात की कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। यदि सरकार का ध्यान उपर्युक्त बातों की ओर नहीं गया तो पता नहीं किस क्षण लोगों को अपने धन-जन से हाथ धो देना पड़े।

अतः संबद्ध अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि वे उपर्युक्त बातों पर ध्यान देकर जहांगीरपुर, सुकुमार पुर के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करें, रिलीफ एवं अन्य अन्य प्रकार से सहायता प्रदान करें, बरसात के समय अधिक से अधिक नावों एवं एवं मोटर लॉन्चों की व्यवस्था करें।

ठाकुर शंकर शरण सिंह ग्राम/पत्रालय - जहांगीरपुर जिला मुजफ्फरपुर

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री मुन्नर यादव से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालमुन्नर यादव, 84 वर्ष, ग्राम बहुअरवा, पंचायत लौकहा, प्रखंड सरायगढ़, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश।हम लोग अभी अपने ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री भोला नाथ आलोक से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा - अकालपूर्णिया के ग्राम झलारी के 88 वर्षीय श्री भोला नाथ आलोक से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।1957 में यहाँ अकाल जैसी स्थितियां...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री केदारनाथ झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार बाढ़-सूखा-अकालश्री केदारनाथ झा, आयु 92 वर्ष, ग्राम बनगाँव, प्रखंड कहरा, जिला सहरसा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश।"उस साल यह पानी तो आश...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री शिवेन्द्र शरण से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकालशिवेंद्र शरण, ग्राम प्रताप पुर, प्रखण्ड और जिला जमुई से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। 94 वर्षीय श्री शिवेंद्र शरण जी स्वत...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, गंडक तटबन्ध की दरार (वर्ष 1949), श्री चंद्रमा सिंह से हुई चर्चा के अंश

गंडक तटबन्ध की दरार-ग्राम मटियारी, जिला गोपाल गंज, 1949चंद्रमा सिंह, ग्राम/पोस्ट मटियारी, प्रखण्ड बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज से हुई मेरी बातची...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री कृपाल कृष्ण मण्डल से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1949श्री कुणाल कृष्ण मंडल,ग्राम रानीपट्टी, प्रखंड कुमारखंड, जिला मधेपुरा से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश "दोनों धारों के ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, श्री रमेश झा से हुई बातचीत के अंश

बिहार-बाढ़-सुखाड़-अकालश्री रमेश झा, 93 वर्ष, ग्राम बेला गोठ, प्रखंड सुपौल सदर, जिला सुपौल से मेरी बातचीत के कुछ अंश- जेल तो तटबन्धों के भीतर...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1953), पारस नाथ सिंह से हुई बातचीत के अंश

बिहार- बाढ़- सुखाड़- अकालपारस नाथ सिंह, आयु 86 वर्ष, ग्राम कौसर, पंचायत गभिरार, प्रखंड रघुनाथपुर, जिला – सिवान से हुई मेरी बातचीत के कुछ अंश। ...
कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल, वर्ष (1965), रघुवंश शुक्ल से हुई बातचीत के अंश, भाग - 2

बिहार- बाढ़ - सुखाड़-अकालरघुवंश शुक्ल, 61 वर्ष, ग्राम जयनगरा, प्रखंड तिलौथु, जिला रोहतास.से हुई मेरी बात चीत के कुछ अंश। भाग - 2सोन नहर का फ़ाय...

रिसर्च

©पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms | Privacy